रामराजा मंदिर में श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत – स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल
रामराजा मंदिर में श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत – स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल 📍 स्थान: ओरछा, जिला निवाड़ी, मध्य प्रदेश 📅 तिथि: पुष्य नक्षत्र के दिन जनक बघेल (उम्र 50 वर्ष), निवासी बहादुरपुरा रौन, भिंड के रूप में हुई है। ओरछा स्थित प्रसिद्ध रामराजा सरकार मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु को मंदिर के मुख्य द्वार पर दिल का दौरा पड़ गया। श्रद्धालु की पहचान जनक बघेल (उम्र 50 वर्ष), निवासी बहादुरपुरा रौन, भिंड के रूप में हुई है। ⚠️ मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दिखाई सतर्कता घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिस निरीक्षक संदीप यादव ने बिना समय गंवाए CPR देना शुरू किया । इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया स्वयं मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। श्रद्धालु की स्थिति गंभीर होती देख उसे तुरंत पुलिस वाहन से यथार्थ अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान जनक बघेल की मृत्यु हो गई, जिससे माहौल गमगीन हो गया। 🚨 स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने इस दुखद घटना ने मंदिर परिसर में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी...