अवैध रूप से रेत का परिवहन करने पर की गई कार्यवाही।
अवैध रूप से रेत का परिवहन करने पर की गई कार्यवाही। टेहरका । कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है और आज अवैध रेत का परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर एवं एक डंपर को पुलिस अभिरक्षा में रखवाकर कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर प्रशासन के द्वारा उदासीनता दिखाई जा रही थी लेकिन अब प्रशासनिक फेरबदल के उपरांत एक बार फिर प्रशासन सक्रिय हुआ है और अनुविभागीय अधिकारी अनुराग निगवाल ने अपने अनुविभाग में भ्रमण के दौरान अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर एवं एक डंपर पर कार्यवाही करते हुए दोनों वाहन टेहरका पुलिस थाने में रखवाये गए हैं।