संदेश

mp news. लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मां अहिल्या की 300वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, नगर में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब

चित्र
मां अहिल्या की 300वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, नगर में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब मां अहिल्या की 300वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, नगर में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब निवाड़ी। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय निवाड़ी में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण इस आयोजन में नगरवासियों ने श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ भाग लिया। शोभायात्रा का शुभारंभ बड़ी माता मंदिर से हुआ और यह स्वामी विवेकानंद सभागार तक पहुँची। ✨ शोभायात्रा बनी नगर का आकर्षण शोभायात्रा मार्ग को फूलों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था। नगरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में देवी अहिल्याबाई के स्वरूप को विशेष रथ पर विराजमान किया गया था, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में उमड़े। यात्रा में घुड़सवार दल, डीजे बैंड , और विभिन्न झांकियाँ भी शामिल थीं, जो ऐतिहासिक, धार्मिक और सामाजिक विषयों को प्रदर्शित कर रही थीं। 🛡️ सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ...

जिले के नवागत कलेक्टर ने की पत्रकारों के साथ चर्चा जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्य पूर्ण करने को बताया अपनी पहली प्राथमिकता।

चित्र
जिले के नवागत कलेक्टर ने की पत्रकारों के साथ चर्चा जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्य पूर्ण करने को बताया अपनी पहली प्राथमिकता। नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ निवाड़ी। निवाड़ी जिले में नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के द्वारा लगभग एक हफ्ते पहले पदभार ग्रहण किया गया और आज जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की गई जिसमें कलेक्टर श्री जांगिड़ ने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए अपनी प्रशासनिक सेवा के अनुभव साझा किये तथा जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करना अपनी पहली प्राथमिकता बताया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बताया कि ओरछा एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक नगरी है और ओरछा से ही हमारे जिले की पहचान है जिसके चलते ओरछा में चल रहे रामराज लोक निर्माण के कार्य में तेजी लाने का कार्य हमने सबसे पहले किया इसके साथ-साथ कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बताया कि जिले में विद्यालय स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत भवन और गौशाला को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा तथा खनिज माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन पर रोक लगाई जाएग...

ओरछा में आयोजित हुआ एक दिवसीय ग्राम/नगर रक्षा समिति का समेलन

चित्र
ओरछा में आयोजित हुआ एक दिवसीय ग्राम/नगर रक्षा समिति  का  समेलन/प्रशिक्षण कार्यक्रम, समिति के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक द्वारा वितरित किये कैप, टी-शर्ट, जैकेट आज दिनांक 30.09.24 को कंट्रोल रूम ओरछा में ग्राम/नगर रक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे 130 से अधिक ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे, पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया ने ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को नवीन न्याय संहिता के बारे में जानकारी दी एवं आगामी त्यौहारों जैसे नवदुर्गा दशहरा दीपावली जैसे विभिन्न त्योहारो के दौरान उत्पन्न होने वाली सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में पुलिस का सहयोग करने की अपील की प्रशिक्षण के दौरान ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को रेडियम जैकेट कैप टी-शर्ट विसल आदि सामग्री वितरण की गई।  प्रशिक्षण कार्यक्रम में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला निवाड़ी श्रीमती ज्योति ठाकुर एसडीओपी निवाड़ी श्री मनमोहन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पूनम थापा, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साहू, थाना प्रभारी ओरछा श्री जगतपाल सिंह, थाना प्रभारी पृथ्वीपुर श्री पंकज मुद्गल,...

जिला निवाड़ी में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी हुए पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने दी भावभीनी विदाई।

चित्र
जिला निवाड़ी  में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी हुए पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने दी भावभीनी विदाई।  पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाड़ी में पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने जिले में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी को उनकी पुलिस बिभाग में सेवा पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दी।  पुलिस अधीक्षक ने उनके सुखद स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करते हुये प्रमाण पत्र एवं शॉल श्रीफल भेंट करते हुये  विदाई दी गयी। पुलिस अधीक्षक निवाड़ी ने कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी की सेवा अवधी शानंदार, यादगार एवं बेदाग छवि के बारे में बताया आपने  निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पुलिस विभाग में 1983 में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं निवाड़ी पुलिस में सहायक उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक के पद पर भी पदोन्नति होने पर थाना ओरछा अंतर्गत पर्यटन चौकी प्रभारी  के पद पर कार्य किया ।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोस्वामी विभाग में  सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे,, इसी प्रकार सेवा निवृ...

अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध जेरोन पुलिस थाना (जिला निवाड़ी) द्वारा की बड़ी कार्यवाही।पुलिस द्वारा जप्त किये गये हरे पत्तीदार अवैध गांजा के 5 kg से अधिक के 20 पौधे मिले

चित्र
अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध जेरोन पुलिस थाना (जिला निवाड़ी) द्वारा की बड़ी कार्यवाही।पुलिस द्वारा जप्त किये गये हरे पत्तीदार अवैध गांजा के 5 kg से अधिक के 20 पौधे मिले। पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पृथ्वीपुर श्रीमती पूनम शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 29/09/24 को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि कल्लन अहिरवार पिता हजारी अहिरवार निवासी चौपरा खिरक डिरगुवां के खेत में गांजे के पेड़ लगे हैं,  यदि तत्काल दबिश देकर पकड़ा जाये तो सफलता मिल सकती है देरी होने पर पेड उखाडकर पेडों को खुर्द-बुर्द कर सकता है।  जेरोन पुलिस द्वारा  मुखविर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी द्वारा तुरंत टीम गठित कर टीम को मौके पर रवाना किया गया । उक्त टीम मुखबिर के बताये स्थान संदेही कल्लन अहिरवार के खेत कुआं पहुंची जहां पर संदेही पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ा  तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम कल्लन अहिरवार पिता हजारी उम्र 40 साल नि. चौपरा खिरक...

निवाड़ी :अतिथि शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन

चित्र
निवाड़ी :अतिथि शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन निवाड़ी। मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के द्वारा अतिथि शिक्षकों के संबंध में दिए गए अपने बयान मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे? को लेकर अतिथि शिक्षक संघ ने आज मुख्य बाजार में रैली निकालते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा स्कूल शिक्षा मंत्री को हटाए जाने की मांग की। शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों ने बताया कि अतिथि शिक्षकों के द्वारा पिछले काफी समय से नियमितीकरण की मांग की जा रही है  जिसके लिए प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा आश्वासन भी दिया गया था लेकिन उसके बाद भी अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण नहीं हो सका जिसको लेकर पिछले काफी समय से अतिथि शिक्षक नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं  और बीते रोज अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा कहा गया कि अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण क्यों? मेहमान बनकर आए हो तो क्या घर पर कब्जा करोगे।  स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए इस...

एसडीएम पृथ्वीपुर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

चित्र
 एसडीएम पृथ्वीपुर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण निवाड़ी,  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा के निर्देषानुसार एसडीएम पृथ्वीपुर श्री अनुराग निंगवाल ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर बुनयादी सुविधायें जैसे रैम्स, बिजली, पानी, छाया, भवन की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 4024 एवं चना के लिए 114 किसानों ने कराए पंजीयन

चित्र
  न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 4024 एवं चना के लिए 114 किसानों ने कराए पंजीयन  निवाड़ी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं चना मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिए किसानों की पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी जिसके लिए 5 फरवरी से 1 मार्च तक पहले चरण में पंजीयन किए गए तथा इसके बाद पंजीयन की अवधि बढ़ाते हुए 6 मार्च तक की गई। 5 फरवरी से 1 मार्च तक चले पंजीयन कार्य में मात्र 246 किसानों ने ही गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराए थे जबकि 1 मार्च से पंजीयन की अवधि 6 मार्च तक बढ़ाए जाने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 2737 किसानों ने एवं चना के लिए भी 85 किसानों ने पंजीयन कराए हैं इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए किया जा रहे पंजीयन की तिथि को और बढ़ते हुए 16 मार्च किया गया जिसमें निवाड़ी जिले में गेहूं के लिए 4024 एवं चना के लिए 114 किसानों के द्वारा पंजीयन कराए गए। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं चना मसूर सरसों के उपार्जन के लिए चली पंजीयन प्रक्रिया में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पृथ्वीपुर में गेह...

लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ -दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान, 4 जून को परिणाम

चित्र
 लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ -दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान, 4 जून को परिणाम  निवाड़ी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के द्वारा आज कलेक्ट कार्यालय के सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर श्री विश्वकर्मा के द्वारा टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से संबंधित चुनावी जानकारी से पत्रकारों को अवगत कराया गया।  कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि निवाड़ी जिले में 414599 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पृथ्वीपुर विधानसभा में 214467 मतदाता एवं निवाड़ी विधानसभा में 200132 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ-साथ कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि निवाड़ी जिले में 368 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि निवाड़ी जिले की दोनों विधानसभाओं में 482 मतदान केंद्र रहेंगे। पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार लोकसभा के चुनाव में 18 वर्ष से अधिक आयु के 10743 नए मतदाता मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। इसके साथ-साथ निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी जानकारी ...

उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा समीक्षा बैठक संपन्न

  उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा समीक्षा बैठक संपन्न घूघसी: कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी एंव DPC निवाडी राजेश कुमार पटैरिया के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा की समीक्षा बैठक का आयोजन जन शिक्षा केन्द्र घूघसी के अन्तर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला उरदौरा में की गई है। बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा 17 मार्च 2024 को होने जा रही परीक्षा के सम्बंध में कई विन्दु अनुसार विस्तृत चर्चा की गई है। समीक्षा बैठक में संकुल केन्द्र घूघसी के जनशिक्षक राजेश कुमार चतुर्वेदी एंव सह समन्वयक करन सिंह यादव ।उरदौरा प्रभारी प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र यादव एवं समस्त शालाओं के ग्राम प्रभारी प्रधानाध्यापक जन शिक्षा केन्द्र घूघसी एंव समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।

नगर परिषद में अधिकारी के न होने से प्रभावित हो रहे विकास कार्य।

चित्र
 नगर परिषद में अधिकारी के न होने से प्रभावित हो रहे विकास कार्य।  तरीचरकलां । निवाड़ी जिले का नगरीय क्षेत्र तरीचरकलां हमेशा अपनी कारगुजारियों से सुर्खियों में रहा है और अब यहां की नगर परिषद पिछले लगभग ढाई माह से मुख्य नगर पालिका अधिकारी के न होने से चर्चा में है। नगर परिषद तरीचरकलां  में पदस्थ तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी 31 दिसंबर को सेवा निर्बित्त हो चुके हैं और उसके बाद से आज दिनांक तक नगर परिषद में स्थाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो सकी है। आज भी तरीचरकला नगर परिषद नायब तहसीलदार के भरोसे चल रही है। नगर परिषद में स्थाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी के न होने से नगर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं तथा नगर की सफाई एवं पेयजल सप्लाई पर भी विपरीत प्रभाव देखा जा रहा है। नगर में पिछले काफी समय से पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन फुटी पड़ी हुई है लेकिन अधिकारी के न होने से किसी के द्वारा इस फूटी लाइन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है  जिससे हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। इसी तरह नगर परिषद की आर्थिक स्थिति भी बहुत ही दयनीय बताई जा रही है जिसके चलते नगर प...

निवाड़ी। ग्राम गड़कुड़ार में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रीति 47 व उर्स शरीफ हजरत सैयद बाबा की मजार शरीफ पर शानदार कव्वाली का मुकाबला एव विशाल मेला का आयोजन

चित्र
निवाड़ी। ग्राम गड़कुड़ार में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रीति 47 व उर्स शरीफ हजरत सैयद बाबा की मजार शरीफ पर शानदार कव्वाली का मुकाबला एव विशाल मेला का आयोजन।                 मेला का आयोजन। निवाड़ी। ग्राम गड़कुड़ार में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रीति 47 व उर्स शरीफ हजरत सैयद बाबा की मजार शरीफ पर शानदार कव्वाली का मुकाबला एव विशाल मेला का आयोजन  किया गया।  जिसमे दूर दराज से आए लोग ने हज़रत सैयद बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और माथा टेका हजरत सैयद बाबा की मजार पर लोगों ने हाथ फैला कर अमन चैन की दुआ मांगी यह कार्यक्रम हर वर्ष 6 मार्च 7 मार्च को शानदार कव्वाली का मुकाबला एवं विशाल मेला का आयोजन किया जाता है  जिसमें हजारों की भीड़ एकत्रित होती है जिसमें पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवस्था की जाती है जिससे मेले में आने जाने वाले रहगिरो को कोई भी परेशानी ना हो आए हुए फनकारों द्वारा इस्लामिक गीतों मुकाबला कव्वाली से लोगों का मनोरंजन होता रहता है।                       https://www.bundelipressvarta.in/...

शक्ति वंदन कार्यक्रम के समापन अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने किया सम्बोधित।

चित्र
शक्ति वंदन कार्यक्रम के समापन अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने किया सम्बोधित। जनपद पंचायत निवाड़ी के सभागार में विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित। ‐- शक्ति वंदन कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्व सहायता समूहों बहनों को वर्चुअली संबोधित किया। जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम को देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। इसीक्रम में जनपद पंचायत निवाड़ी के सभागार में स्व-सहायता समूहों की बहनों का प्रशिक्षण सह- कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री श्री मान नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से स्व सहायता समूह की बहनों कों संबोधित किया गया। कार्यक्रम में बहनों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नन्द्रकिशोर नापित, श्री दिनेश दुवे, श्री अशोक नायक, जनपद सीईओं श्री ब्रह्मस्वरूप हंस, जिला परियोजना प्रबंधक निवाड़ी श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, एनयूएलएम श्री अनिल झां, जिला प्रबंधक निवाड़ी श्री धर्मेन्द्र करोलिया, विकासखण्ड़ प्रबंधक निवाड़ी मोहम्मद रा...

अभ्यार्थियों को दिये गये नियुक्ति पत्र

चित्र
           अभ्यार्थियों को दिये गये नियुक्ति पत्र । निवाड़ी। निवाड़ी कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में स्वच्छता प्रेरणा समारोह में 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण, भोपाल मेट्रो के 8 स्टेशनों का भूमिपूजन तथा नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण किया। निवाड़ी जिले से विभिन्न विभागों में नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष अखलेश अयाची पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ नंदकिशोर नापित जिला पंचायत सीईओ श्री रोहन सक्सेना सहित सभी जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

डीएसओ निवाड़ी ने जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का किया औचक निरीक्षण।

चित्र
  डीएसओ निवाड़ी ने जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का किया औचक निरीक्षण। डीएसओ निवाड़ी सुश्री सरिता अग्रवाल   निवाड़ी :कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में आज डीएसओ निवाड़ी सुश्री सरिता अग्रवाल द्वारा जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएसओ सुश्री अग्रवाल ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान लड़वारी, राजापुर, देवरीनायक, बहेरा, टीला और पृथ्वीपुर विकासखंड तथा नगर की सभी दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने तीन दिवस में माह मार्च का शत-प्रतिशत राशन वितरण करने के निर्देश दिये।                                                                               बुंदेली प्रेस वार्ता से अखंड प्रताप सिंह

मध्य प्रदेश में रचा नया इतिहास ओला प्रभावित क्षेत्र का मुआवजा 48 घंटे में किसानों को मिला।

चित्र
  मध्य प्रदेश में रचा नया इतिहास ओला प्रभावित क्षेत्र का मुआवजा 48 घंटे में किसानों को मिला। केन्‍द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  एक तरफ जहां गुना अशोकनगर के किसानों के ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों को नष्ट हुई फसलों का सर्वे होकर मुआवजा महज 48 घंटो में मिल गया| और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में नया इतिहास बना कर दिखा दिया और सीएम मोहन यादव का धन्यवाद किया | तो बही टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र खटीक के क्षेत्र का अभी तक सर्वे कार्य भी पूरा नहीं हो सका। टीकमगढ़ निवाड़ी के किसानों को अभी तक बरवाद हुई फसलों के सर्वे होने का इंतजार है। मुआवजा राशि कब मिलेगी इसका अभी कुछ भी नही कहा जा सकता। केन्‍द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  बही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महज 48 घंटों के अंदर गुना के 29 गांवों, अशोकनगर के 81 गांवों के 22 हजार प्रभावित किसानों की 19 हजार हेक्टेयर भूमि का मूल्यांकन हुआ और अन्नदाताओं को मुआवजा दिया गया :

नगर परिषद तरीचर कला में श्री श्री 1008 श्री पंच कुडात्मक रुद्र महायज्ञ हो का आयोजन श्रोताओं ने लिया भागवत कथा का आनंद|

चित्र
 नगर परिषद तरीचर कला में श्री श्री 1008 श्री पंच कुडात्मक रुद्र   महायज्ञ हो का आयोजन श्रोताओं ने लिया भागवत कथा का आनंद| बुंदेली प्रेस वार्ता से अखंड प्रताप सिंह की रिपोर्ट: निवाड़ी : श्री श्री 1008 शिव मंदिर पालेश्वर धाम सरकार तरीचर कला जिला निवाड़ी में हो रहा है जिसमें महा रुद्र यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा एवं रात्रि में रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें रामलीला में महा आरती का भी आयोजन भव्यता से किया जा रहा है।  नगर ग्रामीण अंचल क्षेत्र से आए लोग एवं महिलाएं बच्चे महा आरती में सम्मिलित हो कर  रामलीला का लुक उठा रहे हैं।। एवं दिन में नगर एवं क्षेत्र के लोग भागवत कथा में सम्मिलित होकर भागवत में भक्ति धुन पर महिलाएं एवं बच्चे भागवत में भगवान की भक्ति में  नाचते नजर आए।  शिव मंदिर पालेश्वर धाम पर मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाएं एवं पुरुष मेले से अच्छी खासी खरीदारी कर रहे हैं और मेले का लुफ्त उठा रहे हैं।। जिसमें नगर के लोगों ने रुद्र महायज्ञ के लिए बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया एवं नगर लोगों के सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किय...

जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद भी नहीं हटा ओडी से शिक्षक ,बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़|

चित्र
 जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद भी नहीं हटा ओडी से शिक्षक ,बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़| निवाडी: विगत कुछ दिनो पूर्व कई समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनलों ने अनुविभागीय दण्डाअधिकारी राजस्व के यहां कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्य कर रहे शिक्षक संजीव खरे की खबर को प्रमुखता से लगाया था व  लक्ष्नपुरा ग्राम के वृंदावन रैकवार पिता बलदेव रैकवार के द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर को दिए भू- माफिया शिक्षक के पत्र को भी दिखाया गया था|  किंतु इसके उपरांत भी प्रशासनिक अधिकारी ओडी से शिक्षक को एसडीएम कार्यालय से हटाने में नाकाम हो रहे हैं जबकि जिला शिक्षा अधिकारी के विभाग द्वारा 20/02/2024 को ही शिक्षक संजीव खरे को रायपुरा भेजने का पत्र अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व को जारी कर दिया गया था| परंतु उसके बावजूद भी शिक्षक अपनी मूल शाला में नहीं पहुंचा है ऐसा स्कूल के हेड मास्टर बच्चों व ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है और जिले के समस्त अधिकारियों से निवेदन भी किया गया है|  शाला के बच्चों द्वारा अब देखना यह है इसके बाद भी प्रशासन शिक्षक को हटा पता है या नहीं  कुछ ऐसा प्रतीत होता ...