संदेश

upnews लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मां की मौत, बेटा घायल

चित्र
📰 दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मां की मौत, बेटा घायल स्थान: टोडीफतेहपुर, झांसी रिपोर्टिंग तिथि: 1 जून 2025 रिपोर्टर: (Rajesh ghatyari) झांसी जनपद के टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरसराय-मऊरानीपुर हाईवे पर स्थित दुगारा के पास हुई। संजीव  थाना आटा, जालौन   🚨 हादसा कैसे हुआ? प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार मां और बेटा सड़क किनारे रुके हुए थे और बेटा संजीव रास्ता पूछ रहा था। तभी पीछे से आ रही सीमेंट-गिट्टी से भरी तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक समेत दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। 👮‍♀️ पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना की सूचना राहगीरों ने 108 एंबुलेंस सेवा और पुलिस को दी। एंबुलेंस के विलंब से पहुंचने पर, टोडीफतेहपुर थाना पुलिस ने मानवीयता का परिचय देते हुए अपनी सरकारी गाड़...

कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

चित्र
 कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट खबर झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र से है। जहां ग्राम इटायल में देर रात्रि पिता और बेटे के बीच बहु को लाने को लेकर विवाद हो गया। बहु को लाने से मना करने पर बेटे ने पिता के ऊपर लाठियो से बार कर दिया। जिसे अचेत अवस्था में परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

सगाई कार्यक्रम में पहुंची प्रेमिका, किया जमकर हंगामा, फिर हुई मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद

चित्र
 सगाई कार्यक्रम में पहुंची प्रेमिका, किया जमकर हंगामा, फिर हुई मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद मऊरानीपुर (झांँसी) - सगाई कार्यक्रम चल रहा था, गाने बज रहे थे और डांस भी हो रहा था, तभी अचानक यह खुशियों का महौल हंगामे में बदल गया और मामला पहुंच गया थाने। दरअसल हुआ यूं कि झांसी के मऊरानीपुर में चल रहे सगाई कार्यक्रम में लड़के की प्रेमिका ने पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया। यह देख लड़के पक्ष ने प्रेमिका के साथ मारपीट की और लड़की पहुंच गई थाने। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताते चलें कि झांसी जनपद के मऊरानीपुर थानान्तर्गत ग्राम अतपेई गांव में रहने वाली लड़की से मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में रहने वाले एक लड़के से शादी तय हुई थी। विगत दिवस मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक विवाहघर में उनका हर्षोल्लास के साथ सगाई कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में गाने बज रहे थे और डांस भी हो रहा था। तभी एक लड़की वहां पहुंची और उसने हंगामा करना शुरु कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पूछतांछ करने पर पता चला कि हंगामा करने वाली लड़की उक्त लड़के की प्रेमिका की है। लड़की का आरोप था कि लड़के से प्य...

ट्रैक्टर की चिंगारी से लगी आग किसान का लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

चित्र
 ट्रैक्टर की चिंगारी से लगी आग किसान का लाखों का सामान जलकर हुआ खाक बुंदेली प्रेस वार्ता से राजेश घटियारी की रिपोर्ट  गरौठा,झांसी। ट्रैक्टर से निकली चिंगारी ने पास में बने एक किसान के गैराज को अपनी चपेट में ले लिया जिससे गैराज में कृषि कार्य हेतु रखा उसका लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। ग्राम मोती कटरा तहसील गरौठा निवासी महेंद्र कुमार पुत्र महीपत सिंह ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे ट्रैक्टर से निकली चिंगारी की वजह से पास में पड़े मटर के लिजुआं में आग लग गई जिसने कुछ ही देर बाद पास में ही बने गैराज को भी अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया ।आनन फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड गरौठा को दी गई।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  लेकिन तब तक गैराज में सिंचाई हेतु रखे 70 हस्ती पाइप,रैन वाटर चिड़ियां,समर्सिबल,अल्टीनेटर,पंप सेट,ट्रैक्टर के टायर आदि सामान जलकर खाक हो चुका था। पीड़ित किसान ने नुकसान हुए सामान की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई है।पीड़ित ने बत...

टहरौली खास में किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या ,मौके पर पहुंची पुलिस

चित्र
 टहरौली खास में किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या ,मौके पर पहुंची पुलिस तहसील टहरौली क्षेत्र के टहरौली खास निवासी  हरगोविंद कुशवाहा पुत्र मनसुख  उम्र करीब 28 बर्ष ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली वहीं मृतक के एक लड़का तीन लड़की थी मृतक किसान दोपहर  करीब एक बजे घर लोटा और फाँसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली   टहरौली क्षेत्र में काफी दिनों आत्महत्याओं सिलसिला लगातार जारी प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकाँश किसान फसल बर्बाद होने की बजह से फांसी लगा रहे है या फिर सदमे में अपनी जान गंवा रहे है मौके पर तहसीलदार टहरौली क्षेत्राधिकारी टहरौली और थानाध्यक्ष टहरौली मौके पर पहुंचे और मृतक के बारे में जानकारी एकत्रित की पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया है

टोड़ीफतेहपुर में बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर दिया लूट की घटना को अंजाम

चित्र
  टोड़ीफतेहपुर में बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर दिया लूट की घटना को अंजाम थाना टोडीफतेहपुर के मुहल्ला बड़ा गंज में रात के अंधेरे में करीब 1 बजे मकान के भीतर घुसे तीन बदमाशों ने घर के भीतर सो रहे लोगों को पहले कमरे में बन्द कर दिया फिर आंगन में सो रही ऊषा चौरसिया को तमंचे एवं चाकू के बल पर बंधक बना कर धमकाते हुए पूरे परिवार को जान से मारने कि धमकी देकर घर में रखे हुए कीमती सामान सोने चांदी के आभूषण सहित करीब 1 लाख 50 हजार रुपए लेकर लुटेरे रातों रात भाग गए लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा उक्त घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है एवं व्यापारियों में रोष देखने को मिल रहा है  टहरौली से रिंकू परिहार की रिपोर्ट

SC-ST बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन।

चित्र
 SC-ST बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन।  झाँसी! प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। एससी-एसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में अनुसूचित जाति जनजाति के शिक्षकों एवं कार्मिकों की विभिन्न मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिया गया। इसमें कर्मचारियों की विभिन्न मांगे जैसे की पदोन्नति में आरक्षण का शासनादेश तत्काल लागू किया जाए, पदोन्नति में आरक्षण का 117 वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पास कर नौवीं अनुसूची में डाला जाए, पुरानी पेंशन को अभिलंब बहाल किया जाए, अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों का बैकलॉग भर जाए, शिक्षकों की समस्याएं विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं  विभाग में सभी समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए विभाग में डिजिटाइजेशन किया जा रहा है इसे तत्काल रोका जाए, संगठन को विभागीय मान्यता दी जाए तथा विभागीय बैठकों में संगठन के पदाधिकारी को शामिल किया जाए, 4600 एवं 4800 पाने की तिथि से मूल वेतन 17140, 18150 दिया जाए, परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के लिए 100 छात्रा...

टहरौली में दबंग ने दी धमकी कहा प्लांट का निर्माण किया तो गड्ढा खोद जमीन में ही गाढ़ देगें

चित्र
  टहरौली में दबंग ने दी धमकी कहा प्लांट का निर्माण किया तो गड्ढा खोद जमीन में ही गाढ़ देगें  आपको बता दें टहरौली किला में भूमि नंबर 148 पर कुछ लोगों ने  प्लॉट खरीदा था जिस पर लोगों ने निर्माण कार्य करना शुरू किया तो जमीन के पास से सड़क सीमा छोड़ कर निर्माण कार्य किया जा रहा था तो निर्माण कार्य को दबंगों ने धमकी देकर काम को रुकवा दिया जिसके बाद से सभी ने उपजिलाधिकारी टहरौली को शिकायत कर न्याय कि गुहार लगाई तो आज पीडब्ल्यूडी विभाग एवं राजस्व विभाग के लेखपाल ने पहुंच कर जमीन को चिन्हित कर निर्माण कार्य कराए जाने के लिए कहा गया है नाप जोख कराने आई टीम के जाने के बाद निर्माण कार्य करने धमकी देकर जमीन खोदकर जमीन में ही गाड़ देने एवं निर्माण पर जेसीबी चला कर गिराने कि धमकी तक दे डाली जिसकी शिकायत कर सभी ने उपजिलाधिकारी टहरौली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई है  इस मौके पर कमलेश रायकवार झग्गू जैन,राजेन्द्र रायकवार, दसरथ, लखन,अवध,लल्लन सहित आदि मौजूद रहे                                 ...

अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों पर झाँसी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

चित्र
  अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों पर झाँसी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही ▫️ सिटी क्षेत्र के 07 अलग-अलग हुक्का बारों पर दविश के दौरान 27 हुक्के बरामद; 11 गिरफ्तार             अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सिटी क्षेत्रांतर्गत 07 अलग-अलग हुक्का बारों पर पुलिस द्वारा दविश दी गयी, जिसमें 27 हुक्के बरामद हुए और 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल द्वारा निम्न 07 हुक्का बारों पर दविश दी गयी- 1. यूपी-93 2. कबाना 3. स्काईज़ा 4. मोह-माया 5. फ्रेश एंड फ्यूज़न 6. जीटीआर 7. मनाली कैफे                     दविश के दौरान गिरफ्तार कुल 11 अभियुक्तों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 21/22 सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया...

कार ने बाइक को टक्कर मारी, पति-पत्नी की मौत

चित्र
कार ने बाइक को टक्कर मारी, पति-पत्नी की मौत झांसी में मायके से लौट रही थी, 3 साल की बेटी घायल, 4 माह के बेटे को खरौंच तक नहीं झांसी में शनिवार को एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनकी 3 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल है। हादसे के वक्त 4 माह का बेटा अपनी मां की गोद में था। उसे खरौंच तक नहीं आई। फिलहाल दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पंचनामा की कार्रवाई में जुट गई है। हादसा झांसी-खजुराहो हाइवे पर उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास हुआ है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।  कुआं पूजन में मायके आई थी पत्नी मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के लुहरगांव निवासी विक्रम कुशवाहा उर्फ मानवेंद्र (25) पुत्र कैलाश चंद की शादी करीब 5 साल पहले निवाड़ी के कुंवरपुरा गांव निवासी विनीता (24) से हुई थी। उनके 3 साल की बेटी सुहानी और 4 माह का बेटा है। मृतका विनीता के बड़े भाई  रमा कुशवाहा ने बताया कि विनीता के चचेरे भाई की पत्नी को बच्चा हुआ था। गुरुवार को कुआंपूजन था। इसमें शामिल होने के लिए दंपती अपने दोनों बच्चों के साथ कुंवरपुरा आए थे।  कार्यक्रम में शामि...

गुरसरांय में माह के दूसरे शनिवार को आज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया

चित्र
 गुरसरांय में माह के दूसरे शनिवार को आज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिला झांसी के अंतर्गत आने वाले तहसील गरौठा के थाना गुरसरांय में माह के दूसरे शनिवार को आज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया  जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष गुरसराय संतोष कुमार अवस्थी द्वारा की गई आज थाना दिवस में आज कुल 2 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से दोनों प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से संबंधित आये, जिसमें से दोनों पुलिस विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर राजस्व विभाग पुलिस विभाग जल विभाग बिजली विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। बुंदेली प्रेस वार्ता से राजेश घटियारी की रिपोर्ट

ग्रामीणो की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम गठित कर करवाया गया निरीक्षण

चित्र
  ग्रामीणो की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम गठित कर करवाया गया निरीक्षण आपको बता दे विगत दिनों ग्राम जखौरा के ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी झांसी को ग्राम पंचायत जखोरा में बनी गौशाला मैं चल रही अनियमितताओं की शिकायत की जिलाधिकारी से की थी जिस पर जिला अधिकारी द्वारा तुरंत संज्ञा लेते हुए टीम गठित कर गौशाला की जांच करने के आदेश दिए गए थे जिसमें आज जांच टीम में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी गरौठा डॉक्टर आरके सोनकर, डॉक्टर प्रशांत राजपूत, डॉक्टर चंद्र को जांच टीम में शामिल किया गया था। जिन्होंने आज ग्राम पंचायत जखोरा में जाकर मौके पर गौशाला का निरीक्षण ग्राम सचिव राजकुमार व ग्राम प्रधान पुत्र अजय कुमार व ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।  जिसमें पाया गया कि गौशाला की बाउंड्री के समीप एक मृत गोवंश पाया गया था  और ग्राम जखौरा की गौशाला में गौ माता को किस प्रकार आवारा कुत्ते नोच नोच कर अपने पेट की भूख मिटा रहे हैं। जांच अधिकारी द्वारा बताया गया है कि मामले की जांच कर ली गई है एवं उक्त मामले की रिपोर्ट शासन स्तर पर दाखिल की जाएगी। वही ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि गौशाल...