संदेश

sagar लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दस्तावेजों से की गई राजस्व भूमि की हेराफेरी – निवाड़ी जिले में बड़ा खुलासा, कमिश्नर ने दिए आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश

चित्र
फर्जी दस्तावेजों से की गई राजस्व भूमि की हेराफेरी – निवाड़ी जिले में बड़ा खुलासा, कमिश्नर ने दिए आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में राजस्व दस्तावेजों की हेराफेरी और फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम बबेड़ी जंगल की लगभग 8.000 हेक्टेयर भूमि को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से हस्तांतरित करने के मामले में कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण में कई राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई है, जिनके विरुद्ध अब आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। 🌾 क्या है मामला? यह मामला निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के ग्राम बबेड़ी जंगल में स्थित भूमि से जुड़ा है। खसरा नंबर 37/7/1/1, रकबा 8.000 हेक्टेयर भूमि के राजस्व अभिलेखों में फर्जी प्रविष्टियां दर्ज की गईं थीं। जांच में सामने आया कि: भूमि संबंधी अभिलेखों में छेड़छाड़ की गई। पुराने दायरा पंजी वर्ष 1969-70 के पृष्ठों को फाड़कर, सेलोटेप से जोड़कर फर्जी प्रविष्टियां की गईं। विभिन्न प्रकार की स्याही से जानबूझकर प्रविष्टियां बदली गईं ताकि अ...