संदेश

news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दस्तावेजों से की गई राजस्व भूमि की हेराफेरी – निवाड़ी जिले में बड़ा खुलासा, कमिश्नर ने दिए आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश

चित्र
फर्जी दस्तावेजों से की गई राजस्व भूमि की हेराफेरी – निवाड़ी जिले में बड़ा खुलासा, कमिश्नर ने दिए आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में राजस्व दस्तावेजों की हेराफेरी और फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम बबेड़ी जंगल की लगभग 8.000 हेक्टेयर भूमि को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से हस्तांतरित करने के मामले में कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण में कई राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई है, जिनके विरुद्ध अब आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। 🌾 क्या है मामला? यह मामला निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के ग्राम बबेड़ी जंगल में स्थित भूमि से जुड़ा है। खसरा नंबर 37/7/1/1, रकबा 8.000 हेक्टेयर भूमि के राजस्व अभिलेखों में फर्जी प्रविष्टियां दर्ज की गईं थीं। जांच में सामने आया कि: भूमि संबंधी अभिलेखों में छेड़छाड़ की गई। पुराने दायरा पंजी वर्ष 1969-70 के पृष्ठों को फाड़कर, सेलोटेप से जोड़कर फर्जी प्रविष्टियां की गईं। विभिन्न प्रकार की स्याही से जानबूझकर प्रविष्टियां बदली गईं ताकि अ...

जिले के नवागत कलेक्टर ने की पत्रकारों के साथ चर्चा जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्य पूर्ण करने को बताया अपनी पहली प्राथमिकता।

चित्र
जिले के नवागत कलेक्टर ने की पत्रकारों के साथ चर्चा जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्य पूर्ण करने को बताया अपनी पहली प्राथमिकता। नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ निवाड़ी। निवाड़ी जिले में नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के द्वारा लगभग एक हफ्ते पहले पदभार ग्रहण किया गया और आज जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की गई जिसमें कलेक्टर श्री जांगिड़ ने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए अपनी प्रशासनिक सेवा के अनुभव साझा किये तथा जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करना अपनी पहली प्राथमिकता बताया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बताया कि ओरछा एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक नगरी है और ओरछा से ही हमारे जिले की पहचान है जिसके चलते ओरछा में चल रहे रामराज लोक निर्माण के कार्य में तेजी लाने का कार्य हमने सबसे पहले किया इसके साथ-साथ कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बताया कि जिले में विद्यालय स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत भवन और गौशाला को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा तथा खनिज माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन पर रोक लगाई जाएग...

जिला निवाड़ी में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी हुए पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने दी भावभीनी विदाई।

चित्र
जिला निवाड़ी  में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी हुए पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने दी भावभीनी विदाई।  पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाड़ी में पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने जिले में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी को उनकी पुलिस बिभाग में सेवा पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दी।  पुलिस अधीक्षक ने उनके सुखद स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करते हुये प्रमाण पत्र एवं शॉल श्रीफल भेंट करते हुये  विदाई दी गयी। पुलिस अधीक्षक निवाड़ी ने कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी की सेवा अवधी शानंदार, यादगार एवं बेदाग छवि के बारे में बताया आपने  निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पुलिस विभाग में 1983 में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं निवाड़ी पुलिस में सहायक उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक के पद पर भी पदोन्नति होने पर थाना ओरछा अंतर्गत पर्यटन चौकी प्रभारी  के पद पर कार्य किया ।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोस्वामी विभाग में  सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे,, इसी प्रकार सेवा निवृ...

अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध जेरोन पुलिस थाना (जिला निवाड़ी) द्वारा की बड़ी कार्यवाही।पुलिस द्वारा जप्त किये गये हरे पत्तीदार अवैध गांजा के 5 kg से अधिक के 20 पौधे मिले

चित्र
अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध जेरोन पुलिस थाना (जिला निवाड़ी) द्वारा की बड़ी कार्यवाही।पुलिस द्वारा जप्त किये गये हरे पत्तीदार अवैध गांजा के 5 kg से अधिक के 20 पौधे मिले। पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पृथ्वीपुर श्रीमती पूनम शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 29/09/24 को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि कल्लन अहिरवार पिता हजारी अहिरवार निवासी चौपरा खिरक डिरगुवां के खेत में गांजे के पेड़ लगे हैं,  यदि तत्काल दबिश देकर पकड़ा जाये तो सफलता मिल सकती है देरी होने पर पेड उखाडकर पेडों को खुर्द-बुर्द कर सकता है।  जेरोन पुलिस द्वारा  मुखविर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी द्वारा तुरंत टीम गठित कर टीम को मौके पर रवाना किया गया । उक्त टीम मुखबिर के बताये स्थान संदेही कल्लन अहिरवार के खेत कुआं पहुंची जहां पर संदेही पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ा  तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम कल्लन अहिरवार पिता हजारी उम्र 40 साल नि. चौपरा खिरक...

निवाड़ी :स्वच्छता का संदेश देने के लिए बनाई मानव श्रृंखला

चित्र
स्वच्छता का संदेश देने के लिए बनाई मानव श्रृंखला निवाड़ी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज तृतीय दिवस नगर परिषद द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर नगर में स्वच्छता का संदेश दिया गया।  नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए आज नगर परिषद के द्वारा अंबेडकर तिराहे पर नेशनल क्रेडिट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों तथा स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के विद्यार्थियों के साथ एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई तथा मानव श्रृंखला के माध्यम से नगर को साफ और स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।  इस अवसर पर मानव श्रृंखला के सहभागियों का उत्साहवर्धन करने पहुंची जनपद पंचायत निबाड़ी की अध्यक्षा श्रीमती निरंजना जैन ने कहा कि आज जितने लोग भी मानव श्रृंखला में शामिल हैं सभी लोग संकल्प लेकर जाएं कि हम अपने आसपास गंदगी नहीं होने देंगे। मानव श्रृंखला के माध्यम से नगर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए घर और दुकान के कचरे को कचरा वाहन में डालने का पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने तथा कपड़े की थैले का प्रयोग करने का संदेश दिया गया।  इस...

नगर में निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा

चित्र
भगवान महावीर नगर में निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा निवाड़ी । जैन समाज के चल रहे पर्यूषण पर्व के समापन पर आज जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।  शोभायात्रा में कई स्थानों पर भगवान महावीर की आरती उतार कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। भगवान महावीर की शोभायात्रा का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 8 में स्थित दिगंबर जैन मंदिर से किया गया तथा संपूर्ण नगर में शोभायात्रा के भ्रमण के उपरांत मंदिर में शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभा यात्रा में कई स्थानों पर भगवान महावीर की आरती एवं पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन अनंत जैन संगम जैन विनोद जैन रोहन मनी जैन सहित जैन समाज के अधिकांश गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं शामिल रही।

IPL 2024 के लिए जारी हुई कोमंट्री पैनल की लिस्ट जाने कौन-कौन करेगा कोमंट्री

चित्र
 IPL 2024 के लिए जारी हुई कोमंट्री पैनल की लिस्ट जाने कौन-कौन करेगा कोमंट्री IPL2024 के 17वें सीजन का आगाज 22 अप्रैल से होने जा रहा है जिसका देश और क्रिकेट प्रेमी बड़ी ही वेताबी से इंतजार कर रहे है|  पहला मुकाबला CSK VS RCB के बीच होने वाला है कहां देख सकेंगे आईपीएल को फ्री में IPL को फ्री में अगर आप देखना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कहां IPL फ्री में देख सकते हैं IPL फ्री में देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट और JIO सिनेमा पर आईपीएल 2024 को फ्री में देख सकते हैं कौन होगा आईपीएल 2024 में कॉमेंटेर IPL 2024 के कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है स्टार स्पोर्ट्स ने 150 ब्रॉडकास्ट की लिस्ट जारी की है जिन्हें आप 20 कंबाइन भाषाओं में सुन सकेंगे ENGLISH कॉमेंटर  सुनील गावस्कर,रवि शास्त्री,ब्रायन लारा,मैथ्यू हेडन,केविन पीटरसन,माइकल क्लार्क,संजय मांजरेकर,एरन फिंच,इयान बिशप,निक नाइट,साइमन कैटिच,डैनी मॉरिसन,क्रिस मॉरिस,सैमुअल बद्री,केटी मार्टिन,ग्रीम स्वान,दीप दासगुप्ता,हर्षा भोगले,मपुमेलेलो मबांगवा,अंजुम चोपड़ा,मुरली कार्तिकम,डब्ल्यूवी रमन,नताली जर्मनोस,डेरेन गंगा,मार्क हावर्ड,...

एसडीएम पृथ्वीपुर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

चित्र
 एसडीएम पृथ्वीपुर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण निवाड़ी,  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा के निर्देषानुसार एसडीएम पृथ्वीपुर श्री अनुराग निंगवाल ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर बुनयादी सुविधायें जैसे रैम्स, बिजली, पानी, छाया, भवन की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये।

अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही

चित्र
  अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निवाड़ी, : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्कर्मा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के परिपरेक्ष्य में आबकारी विभाग द्वारा जिले में निरंतर अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसीक्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री विके चैधरी के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत प्रभारी मधुसूदन दीवान द्वारा प्रतापपूरा कबूतरा बस्ती में दबिस देकर 2 प्रकरण आबकारी एक्ट के पंजी किये गये। इसके तहत 25 लीटर कच्ची मदिरा एवं 500 कि.ग्रा. महुआ लाहान क़ीमत 54500 रूपये ज़ब्त किया गया। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री अवधेश कुमार, श्री शुभम चैधरी शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक डॉ० राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर निकला गया फ्लैग मार्च

चित्र
 पुलिस अधीक्षक डॉ० राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में जिला मुख्यालय  पर निकला गया फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित कस्बे में निकाला गया फ्लैग मार्च निवाड़ी: आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने पर आम नागरिकों को निष्पक्ष निर्भीक मतदान हेतु प्रेरित करने एवं जनता में पुलिस एवं प्रशासन पर विश्वास करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया।नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में जिले के  संवेदनशील/व्यस्ततम क्षेत्रो में पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र में भ्रमण/फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले जाने का उद्देश्य आम जनता में निर्वाचन प्रणाली के प्रति विश्वास एवं उपद्रवियों अपराधियों जैसे व्यक्तियों में भय उत्पन्न कर आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन करवाना है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला निवाड़ी श्रीमती ज्योति ठाकुर द्वारा अपने दल बल के साथ जिला मुख्यालय निवाड़ी के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आदर्श आचार संहिता के पालन करने की समझाइए दी।

कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

चित्र
 कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट खबर झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र से है। जहां ग्राम इटायल में देर रात्रि पिता और बेटे के बीच बहु को लाने को लेकर विवाद हो गया। बहु को लाने से मना करने पर बेटे ने पिता के ऊपर लाठियो से बार कर दिया। जिसे अचेत अवस्था में परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

बंदर की मौत:सड़क दुर्घटना में मृत बंदर का युवाओं ने किया अंतिम संस्कार

चित्र
बंदर की मौत:सड़क दुर्घटना में मृत बंदर का युवाओं ने किया अंतिम संस्कार बंगरा(झांसी)झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंगरा के निकट ओवरब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार करते समय एक बंदर को टक्कर मार दिया।  घटना स्थल पर ही बंदर की मौत हो गई।मौके से गुजरे ग्रामीणों ने स्थानीय पत्रकार एवं निकट बंगरा पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बंगरा प्रकाश सिंह,कां सुमंत सिंह, कां देवेंद्र सिंह,रानीपुर सोसायटी अध्यक्ष प्रदीप सिंह गौर की मौजूदगी में पत्रकार कपिल चौहान,ग्रामीण शिवराज सिंह, रूपेंद्र कुशवाहा,राहुल रैकवार,आकाश रैकवार, राहुल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा ने फूल मालाओं के साथ भाव भीनी श्रद्धांजलि देकर मृत बंदर का अंतिम संस्कार कर दिया।क्षेत्रीय लोगों ने युवाओं के द्वारा वेजुवान जानवर के अंतिम संस्कार करने की भूरी भूरी प्रशंसा की। बुंदेली प्रेस वार्ता से संवाददाता रहीस कुमार की रिपोर्ट

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 4024 एवं चना के लिए 114 किसानों ने कराए पंजीयन

चित्र
  न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 4024 एवं चना के लिए 114 किसानों ने कराए पंजीयन  निवाड़ी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं चना मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिए किसानों की पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी जिसके लिए 5 फरवरी से 1 मार्च तक पहले चरण में पंजीयन किए गए तथा इसके बाद पंजीयन की अवधि बढ़ाते हुए 6 मार्च तक की गई। 5 फरवरी से 1 मार्च तक चले पंजीयन कार्य में मात्र 246 किसानों ने ही गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराए थे जबकि 1 मार्च से पंजीयन की अवधि 6 मार्च तक बढ़ाए जाने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 2737 किसानों ने एवं चना के लिए भी 85 किसानों ने पंजीयन कराए हैं इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए किया जा रहे पंजीयन की तिथि को और बढ़ते हुए 16 मार्च किया गया जिसमें निवाड़ी जिले में गेहूं के लिए 4024 एवं चना के लिए 114 किसानों के द्वारा पंजीयन कराए गए। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं चना मसूर सरसों के उपार्जन के लिए चली पंजीयन प्रक्रिया में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पृथ्वीपुर में गेह...

जिले में 481 परीक्षा केदो पर हुई नवसाक्षरो की परीक्षा

चित्र
 जिले में 481 परीक्षा केदो पर हुई नवसाक्षरो की परीक्षा   निवाड़ी। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश के पालन में,कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं रोहन सक्सेना मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला निवाड़ी के आदेश अनुसार राजेश पटेरिया जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनांक 17 मार्च  को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत नव साक्षरो की परीक्षा जिले भर में 481 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत नव साक्षरों ने सहभागिता की। इस बार परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु उत्साह देखा गया।   जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाध्यापक के साथ  समस्त शिक्षकों द्वारा  घर-घर संपर्क  किया गया। परीक्षा केन्द्रों की राजेश पटेरिया , हरीश बाजपेई ,रफीक अहमद लहरिया ,महेश बिरथरे सभी जन शिक्षक ,सभी विकासखंड अकादमी समन्वयक के द्वारा सघन मॉनिटरिंग की गई और परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रयास किए गए।

संजीव वर्मा बने टीकमगढ़ लोकसभा के सह प्रभारी

चित्र
 संजीव वर्मा बने टीकमगढ़ लोकसभा के सह प्रभारी                                                                              संजीव वर्मा निवाड़ी: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने टीकमगढ़ लोकसभा के लिए प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाए जाने की घोषणा की है   भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यालय द्वार जारी किए गए पत्र के अनुसर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी संगठन महामंत्री  हितानंद शर्मा की अनुशंसा पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह ने टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव वर्मा को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का क्षेत्र से सह प्रभारी बनाया गया है संजीव वर्मा के लोकसभा सह प्रभारी बनने के लिए पार्टी संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ न...

लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ -दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान, 4 जून को परिणाम

चित्र
 लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ -दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान, 4 जून को परिणाम  निवाड़ी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के द्वारा आज कलेक्ट कार्यालय के सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर श्री विश्वकर्मा के द्वारा टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से संबंधित चुनावी जानकारी से पत्रकारों को अवगत कराया गया।  कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि निवाड़ी जिले में 414599 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पृथ्वीपुर विधानसभा में 214467 मतदाता एवं निवाड़ी विधानसभा में 200132 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ-साथ कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि निवाड़ी जिले में 368 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि निवाड़ी जिले की दोनों विधानसभाओं में 482 मतदान केंद्र रहेंगे। पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार लोकसभा के चुनाव में 18 वर्ष से अधिक आयु के 10743 नए मतदाता मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। इसके साथ-साथ निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी जानकारी ...

निवाड़ी के आराध्य पुरोहित का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

चित्र
 निवाड़ी के आराध्य पुरोहित का सैनिक स्कूल में हुआ चयन  आराध्य पुरोहित निवाड़ी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया था जिसमें देश के कोने-कोने से बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे इस परीक्षा का परिणाम 14 मार्च 2024 को घोषित हुआ इस परीक्षा परिणाम का इंतजार सभी बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी था बहुत सारे बच्चों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की वही नगर निवाड़ी के छोटे से गांव ग्राम गिदखिनी जिला निवाड़ी के शैलेंद्र पुरोहित शिक्षक के भतीजे आराध्य पुरोहित पिता कमलेश पुरोहित (धीरू ) जो पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक  के पद पर कार्यरत हैं  उनके पुत्र ने सैनिक स्कूल की परीक्षा में पास होकर अपने ग्राम व निवाड़ी जिले का नाम रोशन किया है उनके घर पर बधाई देने वालों का आना-जाना लगा हुआ है ज्ञात रहे कि आराध्या कक्षा पांचवी में वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय पन्ना में अध्ययन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है|

किसी भी व्यक्ति को सामान लेते समय एक्सपायरी दिनांक का ध्यान रखना चाहियेः कलेक्टर श्री विश्वकर्मा

चित्र
 किसी भी व्यक्ति को सामान लेते समय एक्सपायरी दिनांक का ध्यान रखना चाहियेः कलेक्टर श्री विश्वकर्मा --- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर उपभोक्ता जनजागृति कार्यक्रम आयोजित -- जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में  उपभोक्ता जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निवाड़ी श्री रोहन सक्सेना द्वारा मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया की किसी भी व्यक्ति को सामान लेते समय एक्सपायरी दिनांक का ध्यान रखना, सही तोल का सामान लेना, बिल समय पर प्राप्त करना, मिलावटी सामान की जानकारी होना इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी उपभोक्ताओं को दी गई। जिला पंचायत सीईओ श्री सक्सेना के द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी...

रेत के अवैध परिवहन पर कार्यवाही कर वाहन किये जप्त

चित्र
 रेत के अवैध परिवहन पर कार्यवाही कर वाहन किये जप्त निवाड़ी, 15 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा के निर्देषानुसार जिले में रेत के अवैध परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। वन परिक्षेत्र निवाड़ी की बीट जेरौन में रेत का अवैध परिवहन करने पर वन स्टाफ निवाड़ी के द्वारा थाना जेरौंन के पुलिस बल की सहायता से एक नग ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त कर रेंज परिसर निवाड़ी में रखा गया एवं वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया ने ग्रहण किया पुलिस अधीक्षक निवाड़ी का पदभार

चित्र
 पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया ने ग्रहण किया पुलिस अधीक्षक निवाड़ी का पदभार पदभार ग्रहण कर जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों से की आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में बैठक पहली प्राथमिकता के तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं निर्भीक संपन्न कराना जिला निवाड़ी में पुलिस मुख्यालय के आदेश के तारतम में पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया ने जिला निवाड़ी पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी की आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में बैठक आयोजित की जिस बैठक में श्री नरवरिया जी ने अपने विचार स्पष्ट किया जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं निर्भीक संपन्न कराने की प्राथमिकता पर बल दिया।  थाना प्रभारी को दिए निर्देश- 👉 पुलिस अधीक्षक थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशों , हिस्ट्रीशीटर की लगातार चेकिंग , उनकी दिनचर्या उनके जीवन यापन एवं व्यवहारिक...