विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित
निवाड़ी, 31 मई।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, निवाड़ी में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें समाज सेवा से जुड़े युवाओं और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्त समाज की दिशा में कार्य करने की शपथ ली।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री वान्या टंडन, उपसंचालक, सामाजिक न्याय विभाग, ने युवाओं को तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि –
“युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही हम एक स्वस्थ और नशा मुक्त समाज की स्थापना कर सकते हैं।”
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रोफेसर बी. पी. गौर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा –
“नशा नाश की जड़ है। यदि युवा पीढ़ी ठान ले कि उन्हें नशा नहीं करना है, तो समाज से नशा अपने आप समाप्त हो जाएगा।”
कार्यक्रम में प्रोफेसर वी. पी. गौड़, धीरेन्द्र कुमार गुप्ता (प्रभारी, CMCLDP निवाड़ी), धर्मेन्द्र (समन्वयक, बहुजन हितकारी शिक्षाप्रसार समिति), मिथिलेश खरे, श्रीमती अभिलाषा गुप्ता, श्रीमती आभा चतुर्वेदी, प्रताप सिंह परिहार, विश्वपुनीत तिवारी, देवेन्द्र अहिरवार सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला में कॉलेज के वे विद्यार्थी भी शामिल हुए, जो समाज सेवा में डिग्री प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने तंबाकू और नशे के विरुद्ध अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तंबाकू एवं नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें सामाजिक परिवर्तन का वाहक बनाना था। कार्यशाला का समापन सामूहिक शपथ के साथ हुआ, जिसमें युवाओं ने नशा मुक्त भारत की दिशा में कार्य करने और समाज में जनजागृति फैलाने का वचन लिया।
– Bundeli Press Varta
दीपेंद्र सिंह पायक

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें