संदेश

IPL 2024 के लिए जारी हुई कोमंट्री पैनल की लिस्ट जाने कौन-कौन करेगा कोमंट्री

चित्र
 IPL 2024 के लिए जारी हुई कोमंट्री पैनल की लिस्ट जाने कौन-कौन करेगा कोमंट्री IPL2024 के 17वें सीजन का आगाज 22 अप्रैल से होने जा रहा है जिसका देश और क्रिकेट प्रेमी बड़ी ही वेताबी से इंतजार कर रहे है|  पहला मुकाबला CSK VS RCB के बीच होने वाला है कहां देख सकेंगे आईपीएल को फ्री में IPL को फ्री में अगर आप देखना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कहां IPL फ्री में देख सकते हैं IPL फ्री में देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट और JIO सिनेमा पर आईपीएल 2024 को फ्री में देख सकते हैं कौन होगा आईपीएल 2024 में कॉमेंटेर IPL 2024 के कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है स्टार स्पोर्ट्स ने 150 ब्रॉडकास्ट की लिस्ट जारी की है जिन्हें आप 20 कंबाइन भाषाओं में सुन सकेंगे ENGLISH कॉमेंटर  सुनील गावस्कर,रवि शास्त्री,ब्रायन लारा,मैथ्यू हेडन,केविन पीटरसन,माइकल क्लार्क,संजय मांजरेकर,एरन फिंच,इयान बिशप,निक नाइट,साइमन कैटिच,डैनी मॉरिसन,क्रिस मॉरिस,सैमुअल बद्री,केटी मार्टिन,ग्रीम स्वान,दीप दासगुप्ता,हर्षा भोगले,मपुमेलेलो मबांगवा,अंजुम चोपड़ा,मुरली कार्तिकम,डब्ल्यूवी रमन,नताली जर्मनोस,डेरेन गंगा,मार्क हावर्ड,...

एसडीएम पृथ्वीपुर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

चित्र
 एसडीएम पृथ्वीपुर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण निवाड़ी,  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा के निर्देषानुसार एसडीएम पृथ्वीपुर श्री अनुराग निंगवाल ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर बुनयादी सुविधायें जैसे रैम्स, बिजली, पानी, छाया, भवन की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये।

अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही

चित्र
  अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निवाड़ी, : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्कर्मा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के परिपरेक्ष्य में आबकारी विभाग द्वारा जिले में निरंतर अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसीक्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री विके चैधरी के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत प्रभारी मधुसूदन दीवान द्वारा प्रतापपूरा कबूतरा बस्ती में दबिस देकर 2 प्रकरण आबकारी एक्ट के पंजी किये गये। इसके तहत 25 लीटर कच्ची मदिरा एवं 500 कि.ग्रा. महुआ लाहान क़ीमत 54500 रूपये ज़ब्त किया गया। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री अवधेश कुमार, श्री शुभम चैधरी शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक डॉ० राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर निकला गया फ्लैग मार्च

चित्र
 पुलिस अधीक्षक डॉ० राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में जिला मुख्यालय  पर निकला गया फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित कस्बे में निकाला गया फ्लैग मार्च निवाड़ी: आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने पर आम नागरिकों को निष्पक्ष निर्भीक मतदान हेतु प्रेरित करने एवं जनता में पुलिस एवं प्रशासन पर विश्वास करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया।नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में जिले के  संवेदनशील/व्यस्ततम क्षेत्रो में पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र में भ्रमण/फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले जाने का उद्देश्य आम जनता में निर्वाचन प्रणाली के प्रति विश्वास एवं उपद्रवियों अपराधियों जैसे व्यक्तियों में भय उत्पन्न कर आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन करवाना है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला निवाड़ी श्रीमती ज्योति ठाकुर द्वारा अपने दल बल के साथ जिला मुख्यालय निवाड़ी के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आदर्श आचार संहिता के पालन करने की समझाइए दी।

कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

चित्र
 कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट खबर झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र से है। जहां ग्राम इटायल में देर रात्रि पिता और बेटे के बीच बहु को लाने को लेकर विवाद हो गया। बहु को लाने से मना करने पर बेटे ने पिता के ऊपर लाठियो से बार कर दिया। जिसे अचेत अवस्था में परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

बंदर की मौत:सड़क दुर्घटना में मृत बंदर का युवाओं ने किया अंतिम संस्कार

चित्र
बंदर की मौत:सड़क दुर्घटना में मृत बंदर का युवाओं ने किया अंतिम संस्कार बंगरा(झांसी)झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंगरा के निकट ओवरब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार करते समय एक बंदर को टक्कर मार दिया।  घटना स्थल पर ही बंदर की मौत हो गई।मौके से गुजरे ग्रामीणों ने स्थानीय पत्रकार एवं निकट बंगरा पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बंगरा प्रकाश सिंह,कां सुमंत सिंह, कां देवेंद्र सिंह,रानीपुर सोसायटी अध्यक्ष प्रदीप सिंह गौर की मौजूदगी में पत्रकार कपिल चौहान,ग्रामीण शिवराज सिंह, रूपेंद्र कुशवाहा,राहुल रैकवार,आकाश रैकवार, राहुल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा ने फूल मालाओं के साथ भाव भीनी श्रद्धांजलि देकर मृत बंदर का अंतिम संस्कार कर दिया।क्षेत्रीय लोगों ने युवाओं के द्वारा वेजुवान जानवर के अंतिम संस्कार करने की भूरी भूरी प्रशंसा की। बुंदेली प्रेस वार्ता से संवाददाता रहीस कुमार की रिपोर्ट

सगाई कार्यक्रम में पहुंची प्रेमिका, किया जमकर हंगामा, फिर हुई मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद

चित्र
 सगाई कार्यक्रम में पहुंची प्रेमिका, किया जमकर हंगामा, फिर हुई मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद मऊरानीपुर (झांँसी) - सगाई कार्यक्रम चल रहा था, गाने बज रहे थे और डांस भी हो रहा था, तभी अचानक यह खुशियों का महौल हंगामे में बदल गया और मामला पहुंच गया थाने। दरअसल हुआ यूं कि झांसी के मऊरानीपुर में चल रहे सगाई कार्यक्रम में लड़के की प्रेमिका ने पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया। यह देख लड़के पक्ष ने प्रेमिका के साथ मारपीट की और लड़की पहुंच गई थाने। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताते चलें कि झांसी जनपद के मऊरानीपुर थानान्तर्गत ग्राम अतपेई गांव में रहने वाली लड़की से मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में रहने वाले एक लड़के से शादी तय हुई थी। विगत दिवस मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक विवाहघर में उनका हर्षोल्लास के साथ सगाई कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में गाने बज रहे थे और डांस भी हो रहा था। तभी एक लड़की वहां पहुंची और उसने हंगामा करना शुरु कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पूछतांछ करने पर पता चला कि हंगामा करने वाली लड़की उक्त लड़के की प्रेमिका की है। लड़की का आरोप था कि लड़के से प्य...