सगाई कार्यक्रम में पहुंची प्रेमिका, किया जमकर हंगामा, फिर हुई मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
सगाई कार्यक्रम में पहुंची प्रेमिका, किया जमकर हंगामा, फिर हुई मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
मऊरानीपुर (झांँसी) - सगाई कार्यक्रम चल रहा था, गाने बज रहे थे और डांस भी हो रहा था, तभी अचानक यह खुशियों का महौल हंगामे में बदल गया और मामला पहुंच गया थाने। दरअसल हुआ यूं कि झांसी के मऊरानीपुर में चल रहे सगाई कार्यक्रम में लड़के की प्रेमिका ने पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया। यह देख लड़के पक्ष ने प्रेमिका के साथ मारपीट की और लड़की पहुंच गई थाने। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताते चलें कि झांसी जनपद के मऊरानीपुर थानान्तर्गत ग्राम अतपेई गांव में रहने वाली लड़की से मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में रहने वाले एक लड़के से शादी तय हुई थी। विगत दिवस मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक विवाहघर में उनका हर्षोल्लास के साथ सगाई कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में गाने बज रहे थे और डांस भी हो रहा था। तभी एक लड़की वहां पहुंची और उसने हंगामा करना शुरु कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पूछतांछ करने पर पता चला कि हंगामा करने वाली लड़की उक्त लड़के की प्रेमिका की है।लड़की का आरोप था कि लड़के से प्यार करती है। लड़के उसे कई सपने दिखाए, लेकिन अब वह उसे धोखा देकर दूसरी जगह शादी करना चाह रहा है यह ठीक नहीं। लड़के वालों ने लड़की को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लड़की नहीं मानी। जिस कारण लड़के वालों ने लड़की के साथ मारपीट की। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उनकी शिकायत को सुना और समझाने का प्रयास शुरु कर दिया।वहीं इस संबध के क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान आया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
बुंदेली प्रेस वार्ता से राजेश घटियारी की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें