नगर परिषद तरीचर कला में श्री श्री 1008 श्री पंच कुडात्मक रुद्र महायज्ञ हो का आयोजन श्रोताओं ने लिया भागवत कथा का आनंद|

  •  नगर परिषद तरीचर कला में श्री श्री 1008 श्री पंच कुडात्मक रुद्र   महायज्ञ हो का आयोजन श्रोताओं ने लिया भागवत कथा का आनंद|


बुंदेली प्रेस वार्ता से अखंड प्रताप सिंह की रिपोर्ट:

निवाड़ी : श्री श्री 1008 शिव मंदिर पालेश्वर धाम सरकार तरीचर कला जिला निवाड़ी में हो रहा है जिसमें महा रुद्र यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा एवं रात्रि में रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें रामलीला में महा आरती का भी आयोजन भव्यता से किया जा रहा है।

 नगर ग्रामीण अंचल क्षेत्र से आए लोग एवं महिलाएं बच्चे महा आरती में सम्मिलित हो कर  रामलीला का लुक उठा रहे हैं।। एवं दिन में नगर एवं क्षेत्र के लोग भागवत कथा में सम्मिलित होकर भागवत में भक्ति धुन पर महिलाएं एवं बच्चे भागवत में भगवान की भक्ति में  नाचते नजर आए।

 शिव मंदिर पालेश्वर धाम पर मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाएं एवं पुरुष मेले से अच्छी खासी खरीदारी कर रहे हैं और मेले का लुफ्त उठा रहे हैं।। जिसमें नगर के लोगों ने रुद्र महायज्ञ के लिए बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया एवं नगर लोगों के सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया गया यह यज्ञ 3 वर्षीय से बराबर मेले का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी बड़े ही भव्यता से रुद्र महा  किया जा रहा  है।


https://www.bundelipressvarta.in/2024/03/MP%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20.html

 कलश यात्रा के साथ 2 मार्च से संपन्न हुआ एवं समापन के दिन 9 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

 पालेश्वर शिव मंदिर धाम महंत श्री पंचाम पुरी जी महाराज।।। संरक्षमहंत मनमोहन गिरी नागा सन्यासी आश्रम नवादा सरकार।।। व्यवस्थाक नारायण सिंह पटेल राजेश शर्मा एवं नगर के लोग इत्यादि लोग व्यवस्थापक रहे।।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित