लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ -दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान, 4 जून को परिणाम
लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ -दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान, 4 जून को परिणाम
निवाड़ी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के द्वारा आज कलेक्ट कार्यालय के सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर श्री विश्वकर्मा के द्वारा टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से संबंधित चुनावी जानकारी से पत्रकारों को अवगत कराया गया।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि निवाड़ी जिले में 414599 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पृथ्वीपुर विधानसभा में 214467 मतदाता एवं निवाड़ी विधानसभा में 200132 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इसके साथ-साथ कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि निवाड़ी जिले में 368 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि निवाड़ी जिले की दोनों विधानसभाओं में 482 मतदान केंद्र रहेंगे। पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार लोकसभा के चुनाव में 18 वर्ष से अधिक आयु के 10743 नए मतदाता मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। इसके साथ-साथ निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति हो चुकी है तथा शीघ्र ही निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया जाएगा तथा कंट्रोल रूम की स्थापना भी आज ही की जाएगी
इसके साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया प्रशासन द्वारा संपन्न कराई जाएगी।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा जिसके लिए 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे तथा 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी इसके बाद 8 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे तत्पश्चात 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 4 जून को मतगणना के साथ परिणाम की घोषणा की जाएगी।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सभी पत्रकार साथी सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं गलत जानकारी ना डालें तथा समाचार प्रकाशन में भी चुनावी आचार संहिता का पालन करें।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें