न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 4024 एवं चना के लिए 114 किसानों ने कराए पंजीयन

 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 4024 एवं चना के लिए 114 किसानों ने कराए पंजीयन 

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 4024 एवं चना के लिए 114 किसानों ने कराए पंजीयन


निवाड़ी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं चना मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिए किसानों की पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी जिसके लिए 5 फरवरी से 1 मार्च तक पहले चरण में पंजीयन किए गए तथा इसके बाद पंजीयन की अवधि बढ़ाते हुए 6 मार्च तक की गई।

5 फरवरी से 1 मार्च तक चले पंजीयन कार्य में मात्र 246 किसानों ने ही गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराए थे जबकि 1 मार्च से पंजीयन की अवधि 6 मार्च तक बढ़ाए जाने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 2737 किसानों ने एवं चना के लिए भी 85 किसानों ने पंजीयन कराए हैं

इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए किया जा रहे पंजीयन की तिथि को और बढ़ते हुए 16 मार्च किया गया जिसमें निवाड़ी जिले में गेहूं के लिए 4024 एवं चना के लिए 114 किसानों के द्वारा पंजीयन कराए गए।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं चना मसूर सरसों के उपार्जन के लिए चली पंजीयन प्रक्रिया में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पृथ्वीपुर में गेहूं के लिए 173 चना के लिए 4 बिरोरा खेत में गेहूं के लिए 252 चना के लिए 12

 सकेरा भंडारन में गेहूं के लिए 210 चना के लिए 2 जेरोन में गेहूं के लिए 337 चना के लिए 3 सिमरा खास में गेहूं के लिए 398 विपणन सहकारी समिति पृथ्वीपुर में गेहूं के लिए 179 चना के लिए 1 बीजौर में गेहूं के लिए 176 चना के लिए 16 निवाड़ी में गेहूं के लिए 136 चना के लिए 10 टेहरका में गेहूं के लिए 199 चना के लिए 14 सीतापुर में गेहूं के लिए 21 कुंडार में गेहूं के लिए 265 एवं चना के लिए 3 ओरछा विपणन सहकारी समिति निवाड़ी में गेहूं के लिए 387 चना के लिए 38 चकरपुर में गेहूं के लिए 18 ढिल्ला में गेहूं के लिए 76 ककावनी खास में गेहूं के लिए 337 चना के लिए 4 मकारा में गेहूं के लिए 111 चना के लिए 5 कैना में गेहूं के लिए 169 चना के लिए 2 जेर में गेहूं के लिए 84 ओरछा में गेहूं के लिए 15 पहाड़ी बख्शी में गेहूं के लिए 152 बसवान में गेहूं के लिए 156.सुनोनिया खास में गेहूं के लिए 173 किसानों के द्वारा पंजीयन कराए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित