निवाड़ी। ग्राम गड़कुड़ार में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रीति 47 व उर्स शरीफ हजरत सैयद बाबा की मजार शरीफ पर शानदार कव्वाली का मुकाबला एव विशाल मेला का आयोजन

निवाड़ी। ग्राम गड़कुड़ार में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रीति 47 व उर्स शरीफ हजरत सैयद बाबा की मजार शरीफ पर शानदार कव्वाली का मुकाबला एव विशाल मेला का आयोजन।


निवाड़ी। ग्राम गड़कुड़ार में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रीति 47 व उर्स शरीफ हजरत सैयद बाबा की मजार शरीफ पर शानदार कव्वाली का मुकाबला एव विशाल मेला का आयोजन

                मेला का आयोजन।



निवाड़ी। ग्राम गड़कुड़ार में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रीति 47 व उर्स शरीफ हजरत सैयद बाबा की मजार शरीफ पर शानदार कव्वाली का मुकाबला एव विशाल मेला का आयोजन किया गया। 

जिसमे दूर दराज से आए लोग ने हज़रत सैयद बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और माथा टेका हजरत सैयद बाबा की मजार पर लोगों ने हाथ फैला कर अमन चैन की दुआ मांगी यह कार्यक्रम हर वर्ष 6 मार्च 7 मार्च को शानदार कव्वाली का मुकाबला एवं विशाल मेला का आयोजन किया जाता है 

जिसमें हजारों की भीड़ एकत्रित होती है जिसमें पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवस्था की जाती है जिससे मेले में आने जाने वाले रहगिरो को कोई भी परेशानी ना हो आए हुए फनकारों द्वारा इस्लामिक गीतों मुकाबला कव्वाली से लोगों का मनोरंजन होता रहता है।


 और लोगों प्रीति बाहर से आए व्यापारियों द्वारा हर सामग्री की दुकान लगाकर महिला एवं बच्चों एवं लोग भाग अपने घरों के लिए खरीदारी करते हैं यह कार्यक्रम फनकारों द्वारा जिसमें फनकार कव्वाल बच्चा नसीम कौशल (बिहार) एवं कव्वाला रुबी ताज (नागपुर) द्वारा शानदार मुकाबला कव्वाली की गई जिसमें लोगों ने अपनी तली की गड़गड़ाहट से लोगों का मनोरंजन बढ़ता गया ।

उर्स मेला कमेटी अध्यक्ष सीताराम तिवारी,उर्स संयोजक शिवराम तिवारी सरपंच सिंदूर सागर,संयोजक रघुवीर शरण बवेले पूर्व जनपद सदस्य। कोषाध्यक्ष आमिर खान।

सचिब इमरान खान पूर्व सरपंच कूड़ार,अख्तर खान उपाध्यक्ष अब्बास खान उर्फ मुन्ना, सहसंयोजक इरफान खान,मंच संचालक अरमान खान उर्फ इदरीश मास्टर, आरिफ खान इमाम साहब हाफिज अब्दुल रहमान हाफिज अरबाज खान।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित