जिले में 481 परीक्षा केदो पर हुई नवसाक्षरो की परीक्षा

 जिले में 481 परीक्षा केदो पर हुई नवसाक्षरो की परीक्षा 




निवाड़ी। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश के पालन में,कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं रोहन सक्सेना मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला निवाड़ी के आदेश अनुसार राजेश पटेरिया जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनांक 17 मार्च  को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत नव साक्षरो की परीक्षा जिले भर में 481 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।


परीक्षा में लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत नव साक्षरों ने सहभागिता की। इस बार परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु उत्साह देखा गया।  


जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाध्यापक के साथ  समस्त शिक्षकों द्वारा  घर-घर संपर्क  किया गया। परीक्षा केन्द्रों की राजेश पटेरिया , हरीश बाजपेई ,रफीक अहमद लहरिया ,महेश बिरथरे सभी जन शिक्षक ,सभी विकासखंड अकादमी समन्वयक के द्वारा सघन मॉनिटरिंग की गई और परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रयास किए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित