प्रधानमंत्री फसल बीमा का क्लेम ना आने पर ग्राम रियाँ के
दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
- दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाते हुए बताया की हम सभी ग्रामीणों ने 2023 मै प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ कि फसल का बीमा करवाया था। जिसमे बारिश होने के कारण खरीफ कि फसल नष्ट हो गयी थी एवं लेखपाल द्वारा सर्वे किया गया था। जिसमें पाया गया था कि खरीफ कि फसल मैं काफी नुक्सान हो गया था। लेखपाल द्वारा सर्वे कर के नुकसान कि
- आख्या शासन स्तर पर दाखिल कि गयी थी। जिसमे बीमा कम्पनी द्वारा ग्राम रियाँ ब्लॉक बामौर तहसील गरौठा के किसानो को एक भी रुपये का मुआवजा नहीं दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी झाँसी को ज्ञापन देकर फसल बीमा क्लेम दिलवाये जाने की मांग की।
बुंदेली प्रेस वार्ता से राजेश घटियारी की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें