टहरौली खास में किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या ,मौके पर पहुंची पुलिस
टहरौली खास में किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या ,मौके पर पहुंची पुलिस
तहसील टहरौली क्षेत्र के टहरौली खास निवासी हरगोविंद कुशवाहा पुत्र मनसुख उम्र करीब 28 बर्ष ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली वहीं मृतक के एक लड़का तीन लड़की थी मृतक किसान दोपहर करीब एक बजे घर लोटा और फाँसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली
टहरौली क्षेत्र में काफी दिनों आत्महत्याओं सिलसिला लगातार जारी प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकाँश किसान फसल बर्बाद होने की बजह से फांसी लगा रहे है या फिर सदमे में अपनी जान गंवा रहे है मौके पर तहसीलदार टहरौली क्षेत्राधिकारी टहरौली और थानाध्यक्ष टहरौली मौके पर पहुंचे और मृतक के बारे में जानकारी एकत्रित की पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें