नगर परिषद में अधिकारी के न होने से प्रभावित हो रहे विकास कार्य।
नगर परिषद में अधिकारी के न होने से प्रभावित हो रहे विकास कार्य।
तरीचरकलां । निवाड़ी जिले का नगरीय क्षेत्र तरीचरकलां हमेशा अपनी कारगुजारियों से सुर्खियों में रहा है और अब यहां की नगर परिषद पिछले लगभग ढाई माह से मुख्य नगर पालिका अधिकारी के न होने से चर्चा में है। नगर परिषद तरीचरकलां में पदस्थ तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी 31 दिसंबर को सेवा निर्बित्त हो चुके हैं और उसके बाद से आज दिनांक तक नगर परिषद में स्थाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो सकी है।
आज भी तरीचरकला नगर परिषद नायब तहसीलदार के भरोसे चल रही है। नगर परिषद में स्थाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी के न होने से नगर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं तथा नगर की सफाई एवं पेयजल सप्लाई पर भी विपरीत प्रभाव देखा जा रहा है। नगर में पिछले काफी समय से पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन फुटी पड़ी हुई है लेकिन अधिकारी के न होने से किसी के द्वारा इस फूटी लाइन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है
जिससे हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। इसी तरह नगर परिषद की आर्थिक स्थिति भी बहुत ही दयनीय बताई जा रही है जिसके चलते नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन देने के भी लाले पड़ रहे हैं इसके साथ-साथ नगर में जो विकास कार्य चल रहे थे मुख्य नगर पालिका अधिकारी के न होने से ठेकेदार का पेमेंट न होने पर वह विकास कार्य भी अब ढप्प पड़े हैं।
नगरीय क्षेत्र के आमजन भी अपनी किसी समस्या को लेकर नगर परिषद में जा रहे हैं तो उनकी समस्या का भी समाधान अधिकारी के न होने से नहीं हो पा रहा है। नगरीय क्षेत्र के निवासियों ने मध्य प्रदेश शासन से मांग की है कि नगर परिषद तरीचरकला में मुख्य नगर पालिका अधिकारी की नियुक्ति शीघ्र की जाए ताकि नगर का विकास सुचारू रूप से हो सके तथा नगर वासियों की समस्याओं का समाधान भी हो सके।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें