कार ने बाइक को टक्कर मारी, पति-पत्नी की मौत
कार ने बाइक को टक्कर मारी, पति-पत्नी की मौत
झांसी में मायके से लौट रही थी, 3 साल की बेटी घायल, 4 माह के बेटे को खरौंच तक नहीं
झांसी में शनिवार को एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनकी 3 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल है। हादसे के वक्त 4 माह का बेटा अपनी मां की गोद में था। उसे खरौंच तक नहीं आई। फिलहाल दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पंचनामा की कार्रवाई में जुट गई है। हादसा झांसी-खजुराहो हाइवे पर उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास हुआ है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
कुआं पूजन में मायके आई थी पत्नी
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के लुहरगांव निवासी विक्रम कुशवाहा उर्फ मानवेंद्र (25) पुत्र कैलाश चंद की शादी करीब 5 साल पहले निवाड़ी के कुंवरपुरा गांव निवासी विनीता (24) से हुई थी। उनके 3 साल की बेटी सुहानी और 4 माह का बेटा है। मृतका विनीता के बड़े भाई रमा कुशवाहा ने बताया कि विनीता के चचेरे भाई की पत्नी को बच्चा हुआ था। गुरुवार को कुआंपूजन था। इसमें शामिल होने के लिए दंपती अपने दोनों बच्चों के साथ कुंवरपुरा आए थे।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे शनिवार को बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बाइक विक्रम चला रहा था। 4 माह का बेटा अपनी मां विनीता गोद में था। जब वे दोपहर करीब 12:30 बजे बंगरा के पास पहुंचे तो एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए।
4 माह के बच्चे को खरौंच तक नहीं
हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को बंगरा सीएचसी पहुंचाया। वहां हालत गंभीर होने पर विक्रम, विनीता और सुहानी को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में विक्रम और विनीता की मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी सुहानी की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मां विनीता बच्चे को गोद में लिए थे। टक्कर के बाद उसने बच्चे को गोद में छुपा लिया। इससे मां तो बुरी तरह घायल हो गई, लेकिन 4 माह के बच्चे को खरौंच तक नहीं हुई। पुलिस ने बच्चे को उसकी दादी के सुपर्द कर दिया।
दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया
उल्दन थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि कार ने बाइक को टक्कर मारी है। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। 3 साल की एक बच्ची घायल है। दोनाें वाहनों को जब्त करके मामले की जांच की जा रही है।
मऊरानीपुर तहसील से संवाददाता रहीस कुमार की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें