दुगारा के पास बाईक सवार चोरों ने दंपती से छीना सामान, बाईक से गिरकर महिला हुई गंभीर रूप से घायल |

 दुगारा के पास बाईक सवार चोरों ने दंपती से छीना सामान, बाईक से गिरकर महिला हुई गंभीर रूप से घायल |

   

        


आपको बता दें राकेश पांचाल निवासी थोना थाना सेंदरी अपनी भतीजी कृष्णा पांचाल एवं पत्नि साधना के साथ दुगारा से जा रहा था|

 तभी अज्ञात पैशन प्रो गाड़ी सवारों ने चलती हुई बाइक पर महिला के साथ छीना झपटी कर दी जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सवार दंपती सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया|

 जिसमें सूचना पर में मौके पर पहुंची तोड़ी फतेहपुर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को  उपचार के लिए गुरसराय भेजा जहां पर साधना पांचाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया|

 वहीं टोडीफतेहपुर क्षेत्र में पुलिस का चोरों से भय खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है दिनदहाड़े चोर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं|

 अगर शीघ्र ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो लोग आने-जाने में भी संकोच करेंगे एवं लोगों की सुरक्षा के इंतजाम भी पुलिस के द्वारा नहीं किए जा रहे हैं |


https://youtu.be/3ahvHijhEYM

टहरौली से रिंकू परिहार की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित