अपराधों पर पुलिस का पहरा ।रात्रिकालीन चैकिंग अभियान जारी ।
अपराधों पर पुलिस का पहरा ।रात्रिकालीन चैकिंग अभियान जारी ।
निवाडी :-- नगर और क्षेत्र में आपराधिक बारदातो की रोकथाम को लेकर पुलिस का चप्पे चप्पे पर पहरा है तथा अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गयी है ।
और रात्रि कालीन चैकिंग अभियान सख्ती के साथ चलाया जा रहा है ।
झांसी - खजुराहो राष्ट्रीय सडक मार्ग स्थित तिगैला बाईपास , नगर परिषद चौक , गांधी चबूतरा ,अम्बेडकर चौराहा , रेल्वे स्टेशन , हर्षमऊ , सब्जी मंडी , पोहा मार्ग के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रातभर पुलिसिया भ्रमण बना रहने से आपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहे बदमाशों में हडकंप मचा हुआ है ।
एक के बाद एक अलग अलग घटना बारदातो को अंजाम दे चुके अज्ञात बदमाश और अपराधी इन दिनों पुलिस को चुनौती बने हुये है ।
थाना कोतवाली क्षेत्र में अब तक हुयी चोरियां , हत्या और अन्य बारदाते घटित होने के कारण नगर में भय और असुरक्षा का वातावरण निर्मित है बीते रोज कपडा व्यापारी के घर पर स्थित दुकान में चोरी की घटना कारित होने से व्यापारियों ने अभिलंब खुलासा को लेकर कार्यवाही के अभाव में आंदोलन की चेतावनी दी है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर के कुशल निर्देशन तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी अतुल कुमार पुलिस बल के साथ अपराधों की रोकथाम को लेकर रातभर थाना क्षेत्र में गस्त कर रहे हैं ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें