राष्ट्रीय पंचायती राज के प्रधानों द्वारा की गई बैठक
राष्ट्रीय पंचायती राज के प्रधानों द्वारा की गई बैठक
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के तत्वाधान में गुरसरांय बामौर के प्रधानों की एक विशेष बैठक महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि झारखण्ड गुढ़ा में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष प्रदीप टाडा ने की। बैठक में ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों में आ रही समस्याओं तथा संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप टाडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है जब संगठन मजबूत होगा तभी समस्याओं का समाधान आसान होगा उन्होंने कहा कि प्रधानों का उत्पीड़न किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में दीपक मिश्रा प्रधान लहचूरा, अनुज द्विवेदी प्रधान नागर, अखलेश सिंह प्रधान चकारा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों की समस्याओं का समाधान आसानी से न होने पर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें धीरू राजा एण्ड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये।
यादव खड़ौरा, रामप्रसाद प्रधानों समेत गुरसरांय व बामौर के बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक चन्द्रभानसिंह परमार प्रधान गुढ़ा ने सभी का आभार प्रकट किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें