ट्रैक्टर की चिंगारी से लगी आग किसान का लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

 ट्रैक्टर की चिंगारी से लगी आग किसान का लाखों का सामान जलकर हुआ खाक



बुंदेली प्रेस वार्ता से राजेश घटियारी की रिपोर्ट 


गरौठा,झांसी।
ट्रैक्टर से निकली चिंगारी ने पास में बने एक किसान के गैराज को अपनी चपेट में ले लिया जिससे गैराज में कृषि कार्य हेतु रखा उसका लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

ग्राम मोती कटरा तहसील गरौठा निवासी महेंद्र कुमार पुत्र महीपत सिंह ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे ट्रैक्टर से निकली चिंगारी की वजह से पास में पड़े मटर के लिजुआं में आग लग गई जिसने कुछ ही देर बाद पास में ही बने गैराज को भी अपनी चपेट में ले लिया।

थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया ।आनन फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड गरौठा को दी गई।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

लेकिन तब तक गैराज में सिंचाई हेतु रखे 70 हस्ती पाइप,रैन वाटर चिड़ियां,समर्सिबल,अल्टीनेटर,पंप सेट,ट्रैक्टर के टायर आदि सामान जलकर खाक हो चुका था।

पीड़ित किसान ने नुकसान हुए सामान की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई है।पीड़ित ने बताया की उसने उपरोक्त सिंचाई का सामान बैंक से कृषि ऋण लेकर खरीदा था।किसान ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शासन से दैवीय आपदा अंतर्गत क्षतिपूर्ति दिलवाए जाने की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित