जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद भी नहीं हटा ओडी से शिक्षक ,बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़|

 जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद भी नहीं हटा ओडी से शिक्षक ,बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़|



निवाडी: विगत कुछ दिनो पूर्व कई समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनलों ने अनुविभागीय दण्डाअधिकारी राजस्व के यहां कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्य कर रहे शिक्षक संजीव खरे की खबर को प्रमुखता से लगाया था व  लक्ष्नपुरा ग्राम के वृंदावन रैकवार पिता बलदेव रैकवार के द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर को दिए भू- माफिया शिक्षक के पत्र को भी दिखाया गया था|

 किंतु इसके उपरांत भी प्रशासनिक अधिकारी ओडी से शिक्षक को एसडीएम कार्यालय से हटाने में नाकाम हो रहे हैं जबकि जिला शिक्षा अधिकारी के विभाग द्वारा 20/02/2024 को ही शिक्षक संजीव खरे को रायपुरा भेजने का पत्र अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व को जारी कर दिया गया था|

परंतु उसके बावजूद भी शिक्षक अपनी मूल शाला में नहीं पहुंचा है ऐसा स्कूल के हेड मास्टर बच्चों व ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है और जिले के समस्त अधिकारियों से निवेदन भी किया गया है|

 शाला के बच्चों द्वारा अब देखना यह है इसके बाद भी प्रशासन शिक्षक को हटा पता है या नहीं  कुछ ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते शिक्षक ओडी पर डटा हुआ है अब सवाल उठता है कि शिक्षा विभाग के आदेश का पालन क्यो नहीं किया गया |

क्यों लोक शिक्षण विभाग के आदेश को अनदेखा किया जा रहा है क्या शिक्षक शिक्षा विभाग से बड़ा है क्या  |

 क्या जिले में एक ही कंप्यूटर ऑपरेटर है अगर ऐसा है तो  प्रशासनिक व्यवस्था पर एक बहुत बड़ा सवाल पैदा होता है जो रायपुरा स्कूल के बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है इसी विषय में जब जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने दोबारा पत्र जारी करने की बात कही ।

  

बुंदेली पुलिस वार्ता से 

अखंड प्रताप सिंह की रिपोर्ट


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित