शक्ति वंदन कार्यक्रम के समापन अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने किया सम्बोधित।

शक्ति वंदन कार्यक्रम के समापन अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने किया सम्बोधित।




जनपद पंचायत निवाड़ी के सभागार में विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित।

‐-

शक्ति वंदन कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्व सहायता समूहों बहनों को वर्चुअली संबोधित किया। जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम को देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी।

इसीक्रम में जनपद पंचायत निवाड़ी के सभागार में स्व-सहायता समूहों की बहनों का प्रशिक्षण सह- कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री श्री मान नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से स्व सहायता समूह की बहनों कों संबोधित किया गया। कार्यक्रम में बहनों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नन्द्रकिशोर नापित, श्री दिनेश दुवे, श्री अशोक नायक, जनपद सीईओं श्री ब्रह्मस्वरूप हंस, जिला परियोजना प्रबंधक निवाड़ी श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, एनयूएलएम श्री अनिल झां, जिला प्रबंधक निवाड़ी श्री धर्मेन्द्र करोलिया, विकासखण्ड़ प्रबंधक निवाड़ी मोहम्मद राजिक सिद्दिकी, सहा.विकासखण्ड़ प्रबंधक निवाड़ी श्री शिवशंकर लाल सोनी, सहा.विकासखण्ड़ प्रबंधक निवाड़ी श्रीमती अलका खरे तथा स्व सहायता समूह की बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

     प्रधानमंत्री द्वारा स्व सहायता समूहों की बहनों द्वारा पूरे देश मे किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र करते हुये बहनों के उत्कृष्ट प्रयासों को सराहा एवं बहनों के आर्थिक स्वावलंबन के लिये केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवं योजनाओं का भी उल्लेख किया।


बुंदेली प्रेस वार्ता से अखंड प्रताप सिंह

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित