टहरौली में खनन माफिया दे रहे हैं पुलिस को खुली चुनौती,थाने के सामने से गुजर रहे ट्रेक्टर
टहरौली में खनन माफिया दे रहे हैं पुलिस को खुली चुनौती,थाने के सामने से गुजर रहे ट्रेक्टर।
टहरौली से रिंकू परिहार की रिपोर्ट।टहरौली :थाना टहरौली क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है। सब कुछ पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है।
https://youtu.be/Q1RQKzZOZFY?si=RxoyE7oPWclOOTFl
थाने के सामने दिनदहाड़े मिट्टी का खनन करते दौड़ रहे हैं ट्रेक्टर लेकिन प्रशासनिक अमला शांत बैठा हुआ है। पूरे तहसील क्षेत्र में जेसीबी व ट्रैक्टर लगा कर खनन माफिया शासन के दिशा निर्देशो की धज्जियां उड़ा रहे है।
लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है।
अवैध रूप से खनन के बाद लदी ट्रालियां लेकर रोड पर चलने वाले ट्रैक्टर चालकों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि अक्सर हादसे भी होने की संभावना बड़ जाती है। इसके बाद भी इन अवैध खनन करने वालों के खलिाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें