डीएसओ निवाड़ी ने जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का किया औचक निरीक्षण।
डीएसओ निवाड़ी ने जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का किया औचक निरीक्षण।
![]() |
| डीएसओ निवाड़ी सुश्री सरिता अग्रवाल |
निवाड़ी :कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में आज डीएसओ निवाड़ी सुश्री सरिता अग्रवाल द्वारा जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान डीएसओ सुश्री अग्रवाल ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान लड़वारी, राजापुर, देवरीनायक, बहेरा, टीला और पृथ्वीपुर विकासखंड तथा नगर की सभी दुकानों का निरीक्षण किया गया।
साथ ही उन्होंने तीन दिवस में माह मार्च का शत-प्रतिशत राशन वितरण करने के निर्देश दिये।
बुंदेली प्रेस वार्ता से अखंड प्रताप सिंह

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें