किसी भी व्यक्ति को सामान लेते समय एक्सपायरी दिनांक का ध्यान रखना चाहियेः कलेक्टर श्री विश्वकर्मा

 किसी भी व्यक्ति को सामान लेते समय एक्सपायरी दिनांक का ध्यान रखना चाहियेः कलेक्टर श्री विश्वकर्मा



---

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर उपभोक्ता जनजागृति कार्यक्रम आयोजित

--

जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में  उपभोक्ता जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निवाड़ी श्री रोहन सक्सेना द्वारा मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया की किसी भी व्यक्ति को सामान लेते समय एक्सपायरी दिनांक का ध्यान रखना, सही तोल का सामान लेना, बिल समय पर प्राप्त करना, मिलावटी सामान की जानकारी होना इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी उपभोक्ताओं को दी गई। जिला पंचायत सीईओ श्री सक्सेना के द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का उद्बोधन डीएसओ निवाड़ी सुश्री सरिता अग्रवाल के द्वारा किया गया, जिसमें उनके द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को जानकारी दी गई तथा दंड के प्रावधान बताए गये। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री राजेंद्र तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि तथा उपभोक्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित