निवाड़ी विधायक के मुख्य आतिथ्य में कंचना घाट ओरछा में साड़ी वाॅकथान आयोजित।

 निवाड़ी विधायक के मुख्य आतिथ्य में कंचना घाट ओरछा में साड़ी वाॅकथान आयोजित।

निवाड़ी विधायक के मुख्य आतिथ्य में कंचना घाट ओरछा में साड़ी वाॅकथान आयोजित।
निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन

निवाड़ी, 07 मार्च 2024/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज भारत सरकर वस्त्र मंत्रालय एवं कुटीर तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा साड़ी वाॅकथाॅन का आयोजन ओरछा स्थित कंचना घाट से श्री रामराजा मंदिर प्रांगण तक में किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेष पटेरिया अन्य जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में 1000 महिलाओं द्वारा सहभागिता की गई। साड़ी वाॅक एक अनोखा आयोजन है, जिसका उद्देष्य भारत के सभी क्षेत्रों से साड़ी के प्रति सभी लोगों को एक साथ लाना है और हमारे सांस्कृतिक विरासत का जष्न मनाना है।


    



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित