निवाड़ी के आराध्य पुरोहित का सैनिक स्कूल में हुआ चयन
निवाड़ी के आराध्य पुरोहित का सैनिक स्कूल में हुआ चयन
![]() |
| आराध्य पुरोहित |
निवाड़ी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया था जिसमें देश के कोने-कोने से बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे इस परीक्षा का परिणाम 14 मार्च 2024 को घोषित हुआ
इस परीक्षा परिणाम का इंतजार सभी बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी था बहुत सारे बच्चों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की वही नगर निवाड़ी के छोटे से गांव ग्राम गिदखिनी जिला निवाड़ी के शैलेंद्र पुरोहित शिक्षक के भतीजे आराध्य पुरोहित पिता कमलेश पुरोहित (धीरू ) जो पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं
उनके पुत्र ने सैनिक स्कूल की परीक्षा में पास होकर अपने ग्राम व निवाड़ी जिले का नाम रोशन किया है उनके घर पर बधाई देने वालों का आना-जाना लगा हुआ है ज्ञात रहे कि आराध्या कक्षा पांचवी में वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय पन्ना में अध्ययन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है|

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें