गांधीवादी चिंतक एवं पर्यावरणविद डॉ वंदना शिवा निवाड़ी दौरे पर।

 गांधीवादी चिंतक एवं पर्यावरणविद डॉ वंदना शिवा निवाड़ी दौरे पर। 

गांधीवादी चिंतक एवं पर्यावरणविद डॉ वंदना शिवा निवाड़ी दौरे पर।
डॉ वंदना शिवा

निवाड़ी। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरणविद लेखिका गांधीवादी विचारक डॉ वंदना शिवा 8 मार्च 2024 को ग्राम बहेरा निवाड़ी में रहेंगी वे ग्राम बहेरा में महिला दिवस के कार्यक्रम जैव पंचायत मैं शिरकत करेंगी इसके अलावा डॉ शिव 4-00 बजे निवाड़ी के बुद्धिजीवियों लेखकों पत्रकारों और युवाओं से मुलाकात करेंगी। 

डॉ शिव पिछले चार दशकों से भारत में पर्यावरण और जैविक आंदोलन की प्रणेता रही हैं उन्होंने 1984 में जैव विविधता के संरक्षण जैविक कृषि कृषक अधिकार तथा बीज बचाने के लिए नवधान्या आंदोलन शुरू किया और


डॉ वंदना को 1993 में राइट लाइवलीहुड पुरस्कार मिल चुका है उसी साल उन्हें यूएनओ के ग्लोबल 500 पुरस्कार के लिए चुना गया। 

सन 2010 में उन्हें सिडनी शांति पुरस्कार समेत पर्यावरण व महिला अधिकारों के लिए कई बार सम्मानित किया गया निवाड़ी के बहेरा ग्राम में 12-30 बजे से डॉ शिवा जैव पंचायत कार्यक्रम में महिला समूहों को संबोधित करेंगी जिसमे बीज स्वराज अन्न स्वराज जलवायु परिवर्तन एवं जल संरक्षण चर्चा के मुख्य विषय रहेंगे डॉ शिव शाम 4:00 बजे रेस्ट हाउस निवाड़ी में गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों से मुलाकात करेंगी। 


बुंदेली प्रेस वार्ता से अखंड प्रताप सिंह

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित