ओला वृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसल का मुआवजा दिलाने की कलेक्टर से की मांग

 ओला वृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसल का मुआवजा दिलाने की कलेक्टर से की मांग 


  टेहरका : जिला मुख्यालय की ग्राम पंचायत टेहरका के ग्राम वासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा है जिसमें मांग की गई है कि पिछले दिनों ग्राम टेहरकाभाटा में अति ओलावृष्टि होने के कारण किसने की फैसले चौपट हो गई है तथा मांग की गई है कि पटवारी हल्का अस्तारी तहसील निवाडी में ओलावृष्टि होने से फसले नष्ट हो जाने का सर्वे कराके मुआवजा सहायता राशि शासन से दिलाया जाए 

ज्ञापन के माध्यम से ग्राम अस्तारी के किसानों ने बताया कि हमारी जमीने टेहरकामाटा में स्थित है तथा उनमें गेहू, जवा, लहा, मिर्च चना मटर की फसले हम लोगों ने बोई गयी थी।

दिनांक 02.03 गार्च 2024 में हुई ओलावृष्टि में हमारी फसले सम्पूर्ण नष्ट हो गई है अस्तारी तथा रायपुरा की फसलो का सर्वे हुआ है परन्तु टेहरका भाटा की फसलो का कोई सर्वे किसी भी अधिकारी पटवारी द्वारा नहीं किया जा रहा है।ग्रामवासियो ने पटवारी तथा तहसीलदार से निवेदन भी किया परन्तु वहीं कोई भी कर्मचारी नही जा रहे है जबकि शत प्रतिशत नुकसान हुआ है

 टेहरकाभाटा पटवारी हल्का अस्तारी की नष्ट हो गई उनका पटवारी हल्का की जगह अन्य गठित दल से सर्वे कराये जाने व क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित