टहरौली में दबंग ने दी धमकी कहा प्लांट का निर्माण किया तो गड्ढा खोद जमीन में ही गाढ़ देगें
टहरौली में दबंग ने दी धमकी कहा प्लांट का निर्माण किया तो गड्ढा खोद जमीन में ही गाढ़ देगें
आपको बता दें टहरौली किला में भूमि नंबर 148 पर कुछ लोगों ने प्लॉट खरीदा था जिस पर लोगों ने निर्माण कार्य करना शुरू किया तो जमीन के पास से सड़क सीमा छोड़ कर निर्माण कार्य किया जा रहा था तो निर्माण कार्य को दबंगों ने धमकी देकर काम को रुकवा दिया जिसके बाद से सभी ने उपजिलाधिकारी टहरौली को शिकायत कर न्याय कि गुहार लगाई तो आज पीडब्ल्यूडी विभाग एवं राजस्व विभाग के लेखपाल ने पहुंच कर जमीन को चिन्हित कर निर्माण कार्य कराए जाने के लिए कहा गया है नाप जोख कराने आई टीम के जाने के बाद निर्माण कार्य करने धमकी देकर जमीन खोदकर जमीन में ही गाड़ देने एवं निर्माण पर जेसीबी चला कर गिराने कि धमकी तक दे डाली जिसकी शिकायत कर सभी ने उपजिलाधिकारी टहरौली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई है
इस मौके पर कमलेश रायकवार झग्गू जैन,राजेन्द्र रायकवार, दसरथ, लखन,अवध,लल्लन सहित आदि मौजूद रहे
टहरौली से रिंकू परिहार की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें