FACEBOOK का सर्वर डाउन; फेसबुक-इंस्टाग्राम के अकाउंट्स खुद लॉगआउट, परेशान हो रहे लोग|

 

FACEBOOK का सर्वर डाउन; फेसबुक-इंस्टाग्राम के अकाउंट्स खुद लॉगआउट, परेशान हो रहे लोग|




FACEBOOK का सर्वर आज  शाम डाउन हो गया। इस दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम  के उपयोग कर्ताओ को बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ा।

 इसका असर भारत समेत दुनिया के बहुत से देशों में दिखाई दिया । इस दौरान यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया। जिससे उन्हें अकाउंट लॉग इन करने में समस्या हुई।

एक समय के लिए लोगो को लगा की फेसबुक Hag हो गई और लोगो ने अपने दोस्तों को कॉल करके बताना सुरु किया मगर बाद में पता चला की server डाउन हो गया|

लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी जाने की बात कही जा रही है, लेकिन व्यक्तिगत DEITEL का ब्योरा भी गलत दिखाई दिया ।अगर लॉगआउट की बात कहे तो करीब साढ़े आठ बजे एसा हुआ |

जो अब तक जारी है। कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित