संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वर्षों पुराने रास्ते पर दबंगों ने किया कब्जा, कलेक्टर से की गई शिकायत

चित्र
वर्षों पुराने रास्ते पर दबंगों ने किया कब्जा, कलेक्टर से की गई शिकायत निवाड़ी। जिला निवाड़ी अंतर्गत आने वाले ग्राम जुगयाई के निवासीयों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया की ग्राम में हम सभी के खेतों में जाने के लिए पिछले लगभग 70 वर्षों से रास्ता चला आ रहा था। उस पर अब ग्राम के ही दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है और हम सभी ग्राम वासियों को खेत पर जाने से रोका जाता है तथा गाली गलौज एवं अपशब्द के साथ-साथ जान से मारने की धमकी रास्ते से निकलने पर दी जाती है। ग्राम वासियों ने बताया कि हमें अपने खेतों पर जाने के लिए पिछले 70 वर्षों से जो रास्ता था उस पर दबंगो द्वारा कब्जा कर लिए जाने से अब हम ना अपने खेत पर जा पा रहे हैं  और ना ही हमारे ट्रैक्टर खेत पर जा पा रहे हैं और यदि हम रास्ते से निकलते हैं तो दबंगों द्वारा झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जाती है। आवेदन में मांग की गई है कि हम सभी भूमि स्वामियों को रास्ता दिलाया जाए ताकि हम अपने खेतों तक जा सकें। शिकायत करने वालों में विनोद मंगल प्रीतम अशोक महेंद्र अरविंद धर्मेंद्र मनोहर राम प्रताप रविंद्र सहित कई ग्रामवासी शामिल ...

रास्ते में फंसा बालू से भरा ट्राला, पेड़ काट कर निकाला

चित्र
रास्ते में फंसा बालू से भरा ट्राला, पेड़ काट कर निकाला रिपोर्ट दीपेंद्र सिंह  निवाडी। बालू से भरा भारी भरकम ट्राला आज सुबह वन विभाग के कार्यालय के रास्ते में फस जाने से वन विभाग कार्यालय के पीछे स्थित कॉलोनी में आने जाने का रास्ता काफी समय तक बंद रहा जिसके चलते कॉलोनी के निवासियों को पैदल ही निकलना पड़ा हालांकि काफी मशक्कत के बाद पेड़ काटकर ट्राला को निकाला गया जिसमें वन विभाग द्वारा किए गए लेन-देन की सुगबुगाहट भी चर्चाओं में बताई जा रही है। गौरतलब है कि सुबह के समय जिला मुख्यालय पर अवैध रूप से बालू मिट्टी गिट्टी सहित अन्य खनिज सामग्री का परिवहन बिना किसी रोक-टोक के जारी रहता है।  तथा अक्सर ऐसा देखा गया है कि बालू गिट्टी मिट्टी से भरे ट्रक या ट्राला को रास्ता साफ होने का सिग्नल देते हुए दो पहिया वाहन भी गिट्टी मिट्टी बालू से भरे ट्रक और ट्राला के आगे चलते हैं जिनके द्वारा रास्ता साफ होने का सिग्नल दिया जाता है  और यह ट्रक और ट्राला इसी तरह अवैध रूप से गिट्टी मिट्टी एवं बालू का परिवहन करते हुए गंतव्य स्थान तक गिट्टी बालू और मिट्टी पहुंचाते हैं। और शायद इसी तरह का ट्राला स...

शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिया जिले के खाद्य विभाग को प्रशंसा पत्र

चित्र
शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिया जिले के खाद्य विभाग को प्रशंसा पत्र          निवाड़ी। जिले के खाद्य विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर माह अप्रैल में लगभग 96 प्रतिशत शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण होने पर निवाड़ी जिले को ए ग्रेड एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।  इसके बाद कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने प्रभारी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुश्री सरिता अग्रवाल को प्रशंसा पत्र देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।  कलेक्टर द्वारा दिए गए प्रशंसा पत्र में उल्लेख किया गया कि खाद्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का आपके द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेते हुए निराकरण किया गया। खाद्य विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह अप्रैल में 96 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण होने पर जिले को ए ग्रेड एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।  आपके द्वारा विभागीय ...