रास्ते में फंसा बालू से भरा ट्राला, पेड़ काट कर निकाला

रास्ते में फंसा बालू से भरा ट्राला, पेड़ काट कर निकाला


रिपोर्ट दीपेंद्र सिंह 

रास्ते में फंसा बालू से भरा ट्राला, पेड़ काट कर निकाला


निवाडी। बालू से भरा भारी भरकम ट्राला आज सुबह वन विभाग के कार्यालय के रास्ते में फस जाने से वन विभाग कार्यालय के पीछे स्थित कॉलोनी में आने जाने का रास्ता काफी समय तक बंद रहा जिसके चलते कॉलोनी के निवासियों को पैदल ही निकलना पड़ा हालांकि काफी मशक्कत के बाद पेड़ काटकर ट्राला को निकाला गया
जिसमें वन विभाग द्वारा किए गए लेन-देन की सुगबुगाहट भी चर्चाओं में बताई जा रही है। गौरतलब है कि सुबह के समय जिला मुख्यालय पर अवैध रूप से बालू मिट्टी गिट्टी सहित अन्य खनिज सामग्री का परिवहन बिना किसी रोक-टोक के जारी रहता है। 
तथा अक्सर ऐसा देखा गया है कि बालू गिट्टी मिट्टी से भरे ट्रक या ट्राला को रास्ता साफ होने का सिग्नल देते हुए दो पहिया वाहन भी गिट्टी मिट्टी बालू से भरे ट्रक और ट्राला के आगे चलते हैं जिनके द्वारा रास्ता साफ होने का सिग्नल दिया जाता है 
और यह ट्रक और ट्राला इसी तरह अवैध रूप से गिट्टी मिट्टी एवं बालू का परिवहन करते हुए गंतव्य स्थान तक गिट्टी बालू और मिट्टी पहुंचाते हैं। और शायद इसी तरह का ट्राला सुबह के समय वन विभाग के पीछे स्थित कालोनी में हो रहे निर्माण के लिए बालू ला रहा था 
लेकिन रास्ता सकरा होने के चलते तथा ट्राला बहुत ही भारी भरकम होने के साथ रास्ते में फस गया इसके बाद कॉलोनी में जाने का आवागमन का रास्ता अवरुद्ध रहा हालांकि ड्राइवर द्वारा बताया गया कि ट्राला में रखी बालू के संपूर्ण कागजात हैं 
लेकिन उसके बावजूद भी ट्राला को निकालने के लिए वन विभाग कार्यालय में लगे पेड़ को काटना पड़ा जिसको लेकर वन विभाग के द्वारा कुछ लेन-देन की भी चर्चाएं सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों के बीच होती देखी गई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित