शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिया जिले के खाद्य विभाग को प्रशंसा पत्र

शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिया जिले के खाद्य विभाग को प्रशंसा पत्र

        

शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिया जिले के खाद्य विभाग को प्रशंसा पत्र


निवाड़ी। जिले के खाद्य विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर माह अप्रैल में लगभग 96 प्रतिशत शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण होने पर निवाड़ी जिले को ए ग्रेड एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

 इसके बाद कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने प्रभारी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुश्री सरिता अग्रवाल को प्रशंसा पत्र देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 

कलेक्टर द्वारा दिए गए प्रशंसा पत्र में उल्लेख किया गया कि खाद्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का आपके द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेते हुए निराकरण किया गया।

खाद्य विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह अप्रैल में 96 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण होने पर जिले को ए ग्रेड एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । 

आपके द्वारा विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान किया गया है अतः मैं आपको एवं खाद्य विभाग अंतर्गत कार्य कर रहे समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा आशा करता हूं कि भविष्य में भी आप सभी इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से आम जन की सेवा निष्पादन में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण कराते रहेंगे।

गौरतलब है कि प्रभारी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुश्री सरिता अग्रवाल के द्वारा कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में कार्य करते हुए राशन वितरण में भी निवाड़ी जिले को उच्च मुकाम दिलाया है और अब शिकायतों के निराकरण में भी निवाड़ी जिले को प्रथम स्थान दिलाकर अपने जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित