ओरछा में आयोजित हुआ एक दिवसीय ग्राम/नगर रक्षा समिति का समेलन

ओरछा में आयोजित हुआ एक दिवसीय ग्राम/नगर रक्षा समिति  का  समेलन/प्रशिक्षण कार्यक्रम, समिति के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक द्वारा वितरित किये कैप, टी-शर्ट, जैकेट




आज दिनांक 30.09.24 को कंट्रोल रूम ओरछा में ग्राम/नगर रक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे 130 से अधिक ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे, पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया ने ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को नवीन न्याय संहिता के बारे में जानकारी दी एवं आगामी त्यौहारों जैसे नवदुर्गा दशहरा दीपावली जैसे विभिन्न त्योहारो के दौरान उत्पन्न होने वाली सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में पुलिस का सहयोग करने की अपील की प्रशिक्षण के दौरान ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को रेडियम जैकेट कैप टी-शर्ट विसल आदि सामग्री वितरण की गई। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला निवाड़ी श्रीमती ज्योति ठाकुर एसडीओपी निवाड़ी श्री मनमोहन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पूनम थापा, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साहू, थाना प्रभारी ओरछा श्री जगतपाल सिंह, थाना प्रभारी पृथ्वीपुर श्री पंकज मुद्गल, थाना प्रभारी निवाड़ी श्री कृष्ण मवई,  थाना प्रभारी सैदरी श्री जितेन सोनी,  थाना प्रभारी जेरोन श्री टिंकल यादव,  चौकी प्रभारी तरीचर कला  मनोज तिवारी, एवं अन्य अधिकारीगण तथा जिला निवाड़ी के विभिन्न थानों के ग्राम नगर रक्षा समिति सदस्य आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित