निवाड़ी :स्वच्छता का संदेश देने के लिए बनाई मानव श्रृंखला
स्वच्छता का संदेश देने के लिए बनाई मानव श्रृंखला
निवाड़ी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज तृतीय दिवस नगर परिषद द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर नगर में स्वच्छता का संदेश दिया गया।
नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए आज नगर परिषद के द्वारा अंबेडकर तिराहे पर नेशनल क्रेडिट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों तथा स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के विद्यार्थियों के साथ एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई तथा मानव श्रृंखला के माध्यम से नगर को साफ और स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर मानव श्रृंखला के सहभागियों का उत्साहवर्धन करने पहुंची जनपद पंचायत निबाड़ी की अध्यक्षा श्रीमती निरंजना जैन ने कहा कि आज जितने लोग भी मानव श्रृंखला में शामिल हैं सभी लोग संकल्प लेकर जाएं कि हम अपने आसपास गंदगी नहीं होने देंगे। मानव श्रृंखला के माध्यम से नगर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए घर और दुकान के कचरे को कचरा वाहन में डालने का पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने तथा कपड़े की थैले का प्रयोग करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्षा श्रीमती निरंजना जैन मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरएस अवस्थी उपयंत्री धर्मेंद्र चौबे लेखापाल के के वंशकार राकेश भास्कर सत्येंद्र राय कुंज बिहारी कोरी अभिषेक खेवरिया सौरभ तिवारी अनिल खरे लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार सहित नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें