जिले के नवागत कलेक्टर ने की पत्रकारों के साथ चर्चा जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्य पूर्ण करने को बताया अपनी पहली प्राथमिकता।

जिले के नवागत कलेक्टर ने की पत्रकारों के साथ चर्चा
जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्य पूर्ण करने को बताया अपनी पहली प्राथमिकता।

नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़

निवाड़ी। निवाड़ी जिले में नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के द्वारा लगभग एक हफ्ते पहले पदभार ग्रहण किया गया और आज जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की गई जिसमें कलेक्टर श्री जांगिड़ ने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए अपनी प्रशासनिक सेवा के अनुभव साझा किये तथा जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करना अपनी पहली प्राथमिकता बताया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बताया कि ओरछा एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक नगरी है और ओरछा से ही हमारे जिले की पहचान है जिसके चलते ओरछा में चल रहे रामराज लोक निर्माण के कार्य में तेजी लाने का कार्य हमने सबसे पहले किया इसके साथ-साथ कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बताया कि जिले में विद्यालय स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत भवन और गौशाला को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा तथा खनिज माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन पर रोक लगाई जाएगी। 

ओरछा महोत्सव का होगा आयोजन

कलेक्टर श्री जांगिड़ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि भगवान श्री राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में ओरछा की सांस्कृतिक विरासत और प्राचीन धरोहरों को सहेजने के लिए तीन दिवसीय ओरछा महोत्सव का आयोजन कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है और दिसंबर माह के अंत में या जनवरी माह के शुभारंभ पर ओरछा महोत्सव का आयोजन किया जा सकता है इसके साथ-साथ कलेक्टर श्री जांगिड़ के द्वारा बताया गया कि श्री राम रोज लोक के निर्माण का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा था जिसका हमने पिछले दो दिवस में निरीक्षण किया और कार्य को दो शिफ्ट में करने के लिए निर्देशित करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बताया कि ओरछा मंदिर के पास निर्मित दुकानों को दीपावली के पहले शिफ्ट कर दिया जाएगा ताकि राम राजा लोग के निर्माण में अतिरिक्त जगह मिल सके और कार्य में तेजी लाई जा सके। 

गणतंत्र दिवस पर नए कलेक्ट्रेट भवन पर हो सकता है ध्वजारोहण

पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री जांगिड़ ने कहा कि जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्य पूर्ण करना हमारी प्राथमिकता है जिसके चलते हमने बीते रोज जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन चल रहे कलेक्ट्रेट कार्यालय के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए हैं और हमारा प्रयास रहेगा की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का ध्वजा रोहण नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही हो सके। 

पत्रकारों ने बताई अनेक समस्याएं 

नव आगंतुक कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में जिले के पत्रकारों के द्वारा जिले की कई समस्याओं से कलेक्टर श्री जांगिड़ को अवगत कराया गया जिसके उपरांत कलेक्टर श्री जांगिड़ ने पत्रकारों द्वारा बताई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ अपर कलेक्टर एच वी शर्मा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहन सक्सेना सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की मौत पर हिंदू समुदाय में आक्रोश, उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया ज्ञापन

IPL 2025: आज का मैच - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, संभावित प्लेइंग 11, समय, स्थान और लाइव अपडेट्स

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निवाड़ी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित