संदेश

वर्षों पुराने रास्ते पर दबंगों ने किया कब्जा, कलेक्टर से की गई शिकायत

चित्र
वर्षों पुराने रास्ते पर दबंगों ने किया कब्जा, कलेक्टर से की गई शिकायत निवाड़ी। जिला निवाड़ी अंतर्गत आने वाले ग्राम जुगयाई के निवासीयों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया की ग्राम में हम सभी के खेतों में जाने के लिए पिछले लगभग 70 वर्षों से रास्ता चला आ रहा था। उस पर अब ग्राम के ही दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है और हम सभी ग्राम वासियों को खेत पर जाने से रोका जाता है तथा गाली गलौज एवं अपशब्द के साथ-साथ जान से मारने की धमकी रास्ते से निकलने पर दी जाती है। ग्राम वासियों ने बताया कि हमें अपने खेतों पर जाने के लिए पिछले 70 वर्षों से जो रास्ता था उस पर दबंगो द्वारा कब्जा कर लिए जाने से अब हम ना अपने खेत पर जा पा रहे हैं  और ना ही हमारे ट्रैक्टर खेत पर जा पा रहे हैं और यदि हम रास्ते से निकलते हैं तो दबंगों द्वारा झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जाती है। आवेदन में मांग की गई है कि हम सभी भूमि स्वामियों को रास्ता दिलाया जाए ताकि हम अपने खेतों तक जा सकें। शिकायत करने वालों में विनोद मंगल प्रीतम अशोक महेंद्र अरविंद धर्मेंद्र मनोहर राम प्रताप रविंद्र सहित कई ग्रामवासी शामिल ...

रास्ते में फंसा बालू से भरा ट्राला, पेड़ काट कर निकाला

चित्र
रास्ते में फंसा बालू से भरा ट्राला, पेड़ काट कर निकाला रिपोर्ट दीपेंद्र सिंह  निवाडी। बालू से भरा भारी भरकम ट्राला आज सुबह वन विभाग के कार्यालय के रास्ते में फस जाने से वन विभाग कार्यालय के पीछे स्थित कॉलोनी में आने जाने का रास्ता काफी समय तक बंद रहा जिसके चलते कॉलोनी के निवासियों को पैदल ही निकलना पड़ा हालांकि काफी मशक्कत के बाद पेड़ काटकर ट्राला को निकाला गया जिसमें वन विभाग द्वारा किए गए लेन-देन की सुगबुगाहट भी चर्चाओं में बताई जा रही है। गौरतलब है कि सुबह के समय जिला मुख्यालय पर अवैध रूप से बालू मिट्टी गिट्टी सहित अन्य खनिज सामग्री का परिवहन बिना किसी रोक-टोक के जारी रहता है।  तथा अक्सर ऐसा देखा गया है कि बालू गिट्टी मिट्टी से भरे ट्रक या ट्राला को रास्ता साफ होने का सिग्नल देते हुए दो पहिया वाहन भी गिट्टी मिट्टी बालू से भरे ट्रक और ट्राला के आगे चलते हैं जिनके द्वारा रास्ता साफ होने का सिग्नल दिया जाता है  और यह ट्रक और ट्राला इसी तरह अवैध रूप से गिट्टी मिट्टी एवं बालू का परिवहन करते हुए गंतव्य स्थान तक गिट्टी बालू और मिट्टी पहुंचाते हैं। और शायद इसी तरह का ट्राला स...

शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिया जिले के खाद्य विभाग को प्रशंसा पत्र

चित्र
शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिया जिले के खाद्य विभाग को प्रशंसा पत्र          निवाड़ी। जिले के खाद्य विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर माह अप्रैल में लगभग 96 प्रतिशत शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण होने पर निवाड़ी जिले को ए ग्रेड एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।  इसके बाद कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने प्रभारी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुश्री सरिता अग्रवाल को प्रशंसा पत्र देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।  कलेक्टर द्वारा दिए गए प्रशंसा पत्र में उल्लेख किया गया कि खाद्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का आपके द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेते हुए निराकरण किया गया। खाद्य विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह अप्रैल में 96 प्रतिशत संतुष्टि पूर्ण निराकरण होने पर जिले को ए ग्रेड एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।  आपके द्वारा विभागीय ...

IPL 2024 के लिए जारी हुई कोमंट्री पैनल की लिस्ट जाने कौन-कौन करेगा कोमंट्री

चित्र
 IPL 2024 के लिए जारी हुई कोमंट्री पैनल की लिस्ट जाने कौन-कौन करेगा कोमंट्री IPL2024 के 17वें सीजन का आगाज 22 अप्रैल से होने जा रहा है जिसका देश और क्रिकेट प्रेमी बड़ी ही वेताबी से इंतजार कर रहे है|  पहला मुकाबला CSK VS RCB के बीच होने वाला है कहां देख सकेंगे आईपीएल को फ्री में IPL को फ्री में अगर आप देखना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कहां IPL फ्री में देख सकते हैं IPL फ्री में देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट और JIO सिनेमा पर आईपीएल 2024 को फ्री में देख सकते हैं कौन होगा आईपीएल 2024 में कॉमेंटेर IPL 2024 के कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है स्टार स्पोर्ट्स ने 150 ब्रॉडकास्ट की लिस्ट जारी की है जिन्हें आप 20 कंबाइन भाषाओं में सुन सकेंगे ENGLISH कॉमेंटर  सुनील गावस्कर,रवि शास्त्री,ब्रायन लारा,मैथ्यू हेडन,केविन पीटरसन,माइकल क्लार्क,संजय मांजरेकर,एरन फिंच,इयान बिशप,निक नाइट,साइमन कैटिच,डैनी मॉरिसन,क्रिस मॉरिस,सैमुअल बद्री,केटी मार्टिन,ग्रीम स्वान,दीप दासगुप्ता,हर्षा भोगले,मपुमेलेलो मबांगवा,अंजुम चोपड़ा,मुरली कार्तिकम,डब्ल्यूवी रमन,नताली जर्मनोस,डेरेन गंगा,मार्क हावर्ड,...

एसडीएम पृथ्वीपुर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

चित्र
 एसडीएम पृथ्वीपुर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण निवाड़ी,  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा के निर्देषानुसार एसडीएम पृथ्वीपुर श्री अनुराग निंगवाल ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर बुनयादी सुविधायें जैसे रैम्स, बिजली, पानी, छाया, भवन की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये।

अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही

चित्र
  अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निवाड़ी, : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्कर्मा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के परिपरेक्ष्य में आबकारी विभाग द्वारा जिले में निरंतर अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसीक्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री विके चैधरी के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत प्रभारी मधुसूदन दीवान द्वारा प्रतापपूरा कबूतरा बस्ती में दबिस देकर 2 प्रकरण आबकारी एक्ट के पंजी किये गये। इसके तहत 25 लीटर कच्ची मदिरा एवं 500 कि.ग्रा. महुआ लाहान क़ीमत 54500 रूपये ज़ब्त किया गया। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री अवधेश कुमार, श्री शुभम चैधरी शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक डॉ० राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर निकला गया फ्लैग मार्च

चित्र
 पुलिस अधीक्षक डॉ० राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में जिला मुख्यालय  पर निकला गया फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित कस्बे में निकाला गया फ्लैग मार्च निवाड़ी: आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने पर आम नागरिकों को निष्पक्ष निर्भीक मतदान हेतु प्रेरित करने एवं जनता में पुलिस एवं प्रशासन पर विश्वास करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया।नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में जिले के  संवेदनशील/व्यस्ततम क्षेत्रो में पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र में भ्रमण/फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले जाने का उद्देश्य आम जनता में निर्वाचन प्रणाली के प्रति विश्वास एवं उपद्रवियों अपराधियों जैसे व्यक्तियों में भय उत्पन्न कर आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन करवाना है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला निवाड़ी श्रीमती ज्योति ठाकुर द्वारा अपने दल बल के साथ जिला मुख्यालय निवाड़ी के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आदर्श आचार संहिता के पालन करने की समझाइए दी।