संदेश

आ गई IPL रिटेंशन लिस्ट जाने किस टीम ने किसे किया रिटेन।

चित्र
 आ गई IPL रिटेंशन लिस्ट जाने किस टीम ने किसे किया रिटेन। राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिटेन नहीं किया है. राजस्थान ने आईपीएल 2025 के लिए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर और संदीप सिंह को रिटेन किया है.  सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी और ट्रेविस हेड को रिटेन किया है.  कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का फैसला किया है. केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को रिटेन किया है.  दिल्ली कैपिटल्स ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया गया है. दिल्ली ने सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है. दिल्ली ने आगामी सीजन के लिए अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ट्रस्टन स्टब्स और कुलदीप यादव को रिटेन किया है.  लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है. लखनऊ ने निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मयंक यादव, मोहसि...

सेंटनर का जादू न्यूजीलैंड को इतिहास के करीब पहुंचा रहा।

चित्र
पुणे: मिशेल सेंटनर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने दूसरे पांच विकेट और पहले दस विकेट का मैच हासिल कर न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ ऐतिहासिक श्रृंखला जीत के करीब पहुंचा दिया। तीसरे दिन के दोपहर सत्र में, मेज़बान टीम ने छह विकेट गंवाए, जिनमें से पांच सेंटनर (5-72) के खाते में गए, जबकि एक विकेट रन आउट था, जिसमें उनका भी योगदान था। इसके चलते भारत चाय के समय 178/7 पर पहुंच गया, अभी भी जीत के लिए 181 रनों की जरूरत थी। न्यूजीलैंड को पहली बार भारत में घरेलू श्रृंखला जीतने का मौका मिलने के आसार हैं, जो 2012 के बाद होगा। हालांकि, सत्र की शुरुआत भारत के लिए उज्ज्वल रही, जब यशस्वी जायसवाल (77) ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर आक्रमण जारी रखा। उनकीIntent और शॉट चयन ने गेंदबाजों पर काफी दबाव डाला। लेकिन सेंटनर ने अपनी जादूगरी दिखानी शुरू की। उन्होंने शुभमन गिल को स्लिप में कैच कराकर पहले झटका दिया। इसके बाद जायसवाल का विकेट लेना उनके लिए बड़ा मोड़ साबित हुआ, जब उन्होंने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया। महत्वपूर्ण यह था कि जायसवाल ने लंच के बाद स्वीप शॉट खेलना कम कर दिया था, शायद पीठ में दर्द के कारण। जायसवाल क...

श्रीलंका की शानदार जीत: पल्लेकेले में वेस्टइंडीज को हराकर श्रृंखला पर कब्जा।

चित्र
पल्लेकेले: श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में पांच विकेट से जीत दर्ज कर श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाई। इस जीत के पीछे कप्तान चारिथ असालंका की शानदार अर्धशतकीय पारी और स्पिनरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लंकाई स्पिनरों ने वेस्ट इंडीज की बैटिंग पर तुरंत दबाव बनाया। महेश थिक्शाना, वानिंदु हसरंगा और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने मिलकर वेस्ट इंडीज को 58/8 पर समेट दिया। हालांकि, शेरफेन रदरफोर्ड (80 गेंदों में 82 रन, 7 चौके और 4 छक्के) और गुडाकेश मोती (50* गेंदों में 61 रन, 6 चौके) ने नौंवे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी कर कुछ हद तक हालात संभाले। मोती ने इस मैच में अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया। वेस्ट इंडीज को 36 ओवर में 189 रनों पर समेट दिया गया। हसरंगा (4/40) और थिक्शाना (3/25) ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को परेशान किया। असिथा ने भी 3/35 का योगदान दिया। श्रीलंका को 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में 25/2 पर गिरा दिया गया। लेकिन निशान मदुष्का (38 रन) और सदीरा समरविक्रम (38 रन) के बीच 62 रनों की साझेदारी ने स्...

अवैध रूप से रेत का परिवहन करने पर की गई कार्यवाही।

चित्र
अवैध रूप से रेत का परिवहन करने पर की गई कार्यवाही।   टेहरका । कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है और आज अवैध रेत का परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर एवं एक डंपर को पुलिस अभिरक्षा में रखवाकर कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर प्रशासन के द्वारा उदासीनता दिखाई जा रही थी लेकिन अब प्रशासनिक फेरबदल के उपरांत एक बार फिर प्रशासन सक्रिय हुआ है  और अनुविभागीय अधिकारी अनुराग निगवाल ने अपने अनुविभाग में भ्रमण के दौरान अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर एवं एक डंपर पर कार्यवाही करते हुए दोनों वाहन टेहरका पुलिस थाने में रखवाये गए हैं।

जिले के नवागत कलेक्टर ने की पत्रकारों के साथ चर्चा जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्य पूर्ण करने को बताया अपनी पहली प्राथमिकता।

चित्र
जिले के नवागत कलेक्टर ने की पत्रकारों के साथ चर्चा जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्य पूर्ण करने को बताया अपनी पहली प्राथमिकता। नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ निवाड़ी। निवाड़ी जिले में नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के द्वारा लगभग एक हफ्ते पहले पदभार ग्रहण किया गया और आज जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की गई जिसमें कलेक्टर श्री जांगिड़ ने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए अपनी प्रशासनिक सेवा के अनुभव साझा किये तथा जिले में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करना अपनी पहली प्राथमिकता बताया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बताया कि ओरछा एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक नगरी है और ओरछा से ही हमारे जिले की पहचान है जिसके चलते ओरछा में चल रहे रामराज लोक निर्माण के कार्य में तेजी लाने का कार्य हमने सबसे पहले किया इसके साथ-साथ कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बताया कि जिले में विद्यालय स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत भवन और गौशाला को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा तथा खनिज माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन पर रोक लगाई जाएग...

ओरछा में आयोजित हुआ एक दिवसीय ग्राम/नगर रक्षा समिति का समेलन

चित्र
ओरछा में आयोजित हुआ एक दिवसीय ग्राम/नगर रक्षा समिति  का  समेलन/प्रशिक्षण कार्यक्रम, समिति के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक द्वारा वितरित किये कैप, टी-शर्ट, जैकेट आज दिनांक 30.09.24 को कंट्रोल रूम ओरछा में ग्राम/नगर रक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे 130 से अधिक ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे, पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया ने ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को नवीन न्याय संहिता के बारे में जानकारी दी एवं आगामी त्यौहारों जैसे नवदुर्गा दशहरा दीपावली जैसे विभिन्न त्योहारो के दौरान उत्पन्न होने वाली सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में पुलिस का सहयोग करने की अपील की प्रशिक्षण के दौरान ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को रेडियम जैकेट कैप टी-शर्ट विसल आदि सामग्री वितरण की गई।  प्रशिक्षण कार्यक्रम में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला निवाड़ी श्रीमती ज्योति ठाकुर एसडीओपी निवाड़ी श्री मनमोहन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पूनम थापा, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साहू, थाना प्रभारी ओरछा श्री जगतपाल सिंह, थाना प्रभारी पृथ्वीपुर श्री पंकज मुद्गल,...

जिला निवाड़ी में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी हुए पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने दी भावभीनी विदाई।

चित्र
जिला निवाड़ी  में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी हुए पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने दी भावभीनी विदाई।  पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाड़ी में पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने जिले में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी को उनकी पुलिस बिभाग में सेवा पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दी।  पुलिस अधीक्षक ने उनके सुखद स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करते हुये प्रमाण पत्र एवं शॉल श्रीफल भेंट करते हुये  विदाई दी गयी। पुलिस अधीक्षक निवाड़ी ने कार्यवाहक उप निरीक्षक राम निवास गोस्वामी की सेवा अवधी शानंदार, यादगार एवं बेदाग छवि के बारे में बताया आपने  निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पुलिस विभाग में 1983 में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं निवाड़ी पुलिस में सहायक उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक के पद पर भी पदोन्नति होने पर थाना ओरछा अंतर्गत पर्यटन चौकी प्रभारी  के पद पर कार्य किया ।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोस्वामी विभाग में  सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे,, इसी प्रकार सेवा निवृ...